'मुसलमानों की तरह मत बनो', लकी अली ने जावेद अख्तर को बयान पर कसा तंज, सरेआम कह डाली ये बात

Lucky Ali On Javed Akhtar: इस समय सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर का एक पुराना वीडियो चर्चा में है, जिसमें उन्होंने हिंदू-मुस्लिम पर कमेंट किया था. अब इस पर सिंगर लकी अली ने निशाना साधा है.

Lucky Ali On Javed Akhtar: इस समय सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर का एक पुराना वीडियो चर्चा में है, जिसमें उन्होंने हिंदू-मुस्लिम पर कमेंट किया था. अब इस पर सिंगर लकी अली ने निशाना साधा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Lucky Ali taunts Javed Akhtar on hindu muslim remark openly saying this

Lucky Ali On Javed Akhtar

Lucky Ali On Javed Akhtar: मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो हिंदुओं से 'मुसलमानों जैसा न बनने' की बात कहते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर एक सोशल मीडिया यूजर ने उनकी आलोचना की, जिसके बाद सिंगर लकी अली भी इस बहस में कूद पड़े और जावेद अख्तर पर तीखा हमला बोला. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला.

Advertisment

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल हो रहे वीडियो में जावेद अख्तर 1975 की क्लासिक फिल्म 'शोले' के एक सीन का ज़िक्र करते हैं, जिसमें धर्मेंद्र भगवान शिव की मूर्ति के पीछे छिपकर हेमा मालिनी से बात करते हैं, और हेमा सोचती हैं कि शिवजी स्वयं उनसे संवाद कर रहे हैं. इस पर जावेद अख्तर कहते हैं, 'क्या आज ऐसा सीन संभव है? नहीं, मैं ऐसा सीन आज नहीं लिखूंगा. क्या 1975 में हिंदू नहीं थे? क्या धार्मिक लोग नहीं थे? तब भी थे.'

आगे उन्होंने पुणे में एक कार्यक्रम का ज़िक्र करते हुए कहा, 'मैंने राजू हिरानी के साथ एक बड़े दर्शक वर्ग के सामने कहा था 'मुसलमानों जैसे मत बनो. उन्हें अपने जैसा बनाओ. तुम मुसलमानों जैसे बन रहे हो. यह एक त्रासदी है.'

लकी अली का पलटवार

जावेद अख्तर के बयान को लेकर जब एक यूजर ईरेना अकबर ने एक्स पर पोस्ट किया, तो गायक लकी अली ने उस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'जावेद अख्तर की तरह मत बनो. कभी ओरिजिनल नहीं- एकदम घटिया.' इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच बहस शुरू हो गई, हालांकि जावेद अख्तर ने अब तक लकी अली की टिप्पणी का कोई जवाब नहीं दिया है.

जावेद अख्तर का करियर 

जावेद अख्तर को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्मश्री और पद्मभूषण जैसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान मिल चुके हैं. वहीं उन्हें पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया है. उन्होंने सलीम खान के साथ मिलकर 'सलीम-जावेद' जोड़ी के रूप में कई सुपरहिट फिल्में लिखीं, जिनमें अंदाज़ (1971), हाथी मेरे साथी (1971), सीता और गीता (1972), यादों की बारात (1973), दीवार (1975) और शोले (1975) शामिल हैं. बाद में उन्होंने कई मशहूर गानों के बोल भी लिखे, जो आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं.

ये भी पढ़ें: ‘पापा चाट का ठेला लगाते हैं', Kaun Banega Crorepati में कंटेस्टेंट ने बयां किया दर्द, भावुक हुए अमिताभ बच्चन

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Javed Akhtar controversy javed akhtar Lucky Ali Lucky Ali On Javed Akhtar
Advertisment