/newsnation/media/media_files/2025/10/22/amitabh-bachchan-emotional-knowing-on-kaun-banega-crorepati-17-contestant-upsc-priyanka-kumari-strug-2025-10-22-18-25-05.jpg)
Kaun Banega Crorepati 17
Kaun Banega Crorepati 17: टीवी का मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ इस बार सिर्फ ज्ञान या इनाम की वजह से नहीं, बल्कि इंसानी जज़्बात और जिंदगी से जुड़ी कहानियों के लिए भी चर्चा में रहता है. वहीं हाल ही के एक एपिसोड में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब हॉटसीट पर बैठीं यूपीएससी की तैयारी कर रहीं, प्रियंका कुमारी ने अपनी जिंदगी क संघर्ष साझा किए. जहां प्रियंका ने बताया कि कैसे वो तमाम मुश्किलों से लड़ते हुए इस मुकाम तक पहुंची. वहीं उनकी कहानी सुनकर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी इमोशनल हो गए. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
प्रियंका कुमारी ने अपने पिता के लिए कही ये बात
‘केबीसी 17’ की हॉटसीट पर पहुंची प्रियंका कुमारी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहीं हैं और वो शो में अपने पिता के साथ आई थी. प्रियंका ने बिग बी से बातचीत में बताया कि, 'वो अपने पिता पर बोझ नहीं बनना चाहती हैं, क्योंकि उनके पापा बिना किसी छुट्टी के, हर मौसम में मेहनत करते हैं.'
दरअसल, प्रियंका के पिता चाट का ठेला लगाते हैं और वो ही उनके लिए असली हीरो हैं. वहीं, मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली प्रियंका अपने खर्चे खुद उठाने के लिए प्रियंका बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती हैं. प्रियंका ने आगे बताया कि 'आज वो यहां पहुंची पाई है, तो वो सिर्फ अपने पापा की मेहनत की वजह.'
प्रियंका की बात सुनकर अमिताभ हुए इमोशनल
वहीं प्रियंका की बात सुनकर अमिताभ बच्चन इमोशनल हो जाते हैं. अमिताभ प्रियंका के पिता को देखते हुए कहते हैं कि, 'बेटी के बारे में वो इतना सोच रहें हैं, ये बहुत ही गर्व की बात है.' इसके बाद कंटेस्टेंट के पिता बिग बी से कहते कि, 'आज ये बेटी की वजह से ही यहां खड़ा हूं, और बॉलीवुड के महानायक को देख पा रहा है हूं साथ ही बात करने का मौका मिल रहा है.'
ये भी पढ़ें: आखिर कादर खान ने क्यों छोड़ी थी बॉलीवुड इंडस्ट्री, अमिताभ बच्चन से भी ठीक नहीं था एक्टर का रिश्ता?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us