/newsnation/media/media_files/2025/10/22/kader-khan-88th-birth-anniversary-know-how-he-start-his-career-in-bollywood-and-why-he-leave-the-ind-1-2025-10-22-16-58-18.jpg)
Kader Khan Birth Anniversary
Kader Khan Birth Anniversary:बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर में से एक कादर खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. लोग आज भी उनकी फिल्में देखकर खूब एन्जॉय करते हैं. वहीं, आज कादर खान की 88वीं बर्थएनिवर्सरी है. ऐसे में चलिए हम आपको इस खबर में एक्टर के बारे ऐसी बाते बताते हैं, जो शायद ही आपको मालूम हो.
फिल्मों में दिलीप कुमार ने दिया मौका
कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. इसके बाद एक्टर अपने मम्मी पापा के संग मुंबई की कमाठीपुरा बस्ती में आकर बस गए. बेहद कठिन हालात में पले-बढ़े कादर खान ने पढ़ाई के साथ थिएटर करना शुरू कर दिया था. जहां कादर खान का ड्रामा 'ताश के पत्ते' ने दिलीप कुमार को इतना इम्प्रेस किया कि उन्होंने कादर को दो फिल्मों का ऑफर दे दिया था. बता दें, एक्टर ने ना सिर्फ एक्टिंग में बल्कि, उन्होंने कई फिल्मों के यादगार डायलॉग भी लिखे. कादर खान एक उम्दा एक्टर थे, जिहोंने कॉमेडी रोल, विल्लन का किरदार या इमोशनल पिता का रोल, वो हर भूमिका में जान डाल देते थे.
आखिर कादर खान ने क्यों छोड़ी थी इंडस्ट्री
वहीं कादर खान के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर वजह बताई जाती है कि इंडस्ट्री में एक्टर को साइडलाइन कर दिया गया था. साथ ही अमिताभ बच्चन के साथ भी कादर खान का रिश्ता खास ठीक नहीं था. साथ ही खुद कादर खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'मैं इंडस्ट्री से दूर चला गया क्योंकि जिन लोगों के साथ काम करके मुझे मजा आता था, जैसे मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा, अब इस दुनिया में नहीं रहें, वो मेरे लिए टीचर थे और मैं उनका स्टूडेंट. उन्होंने मुझे कुछ सिखाया और मुझसे कुछ सीखा, वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए, इसलिए मुझे मेरे काम में रूचि खत्म हो गई.'
कादर खान ने आगे बात रखते हुए कहा था,'हां, उसके बाद मैंने डेविड धवन और गोविंदा के साथ कुछ और साल काम किया, लेकिन मुझे लिखने का शौक था और धीरे-धीरे वो मुझसे छीन गया. जब तक मैं काम करता रहा, मैं अपने डायलॉग खुद लिखता रहा, मैं गोविंदा के डायलॉग भी सुधारता था, लेकिन पूरी स्क्रिप्ट लिखने से आपको ज्यादा संतुष्टि मिलती है बस इसलिए मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी.' वहीं, कादर सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी नाम के बीमारी से जूझ रहे थे, जो लाइलाज बीमारी है. जिसके बाद साल 2018 में कादर खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन वो आज भी फैंस के दिलों में जिंदा हैं.
ये भी पढ़ें: राघव चड्ढा ने परिणीति चोपड़ा के बर्थडे पर लुटाया प्यार, सोशल मीडिया पर शेयर की बेबी बंप फोटोशूट की तस्वीरें