/newsnation/media/media_files/2025/02/06/BXyE7qdKj5ZFNGSFcklq.jpg)
आमिर खान-सलमान खान
Loveyapa Special Screening:आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' की स्पेशल स्क्रीनिंग चल रही है. स्क्रीनिंग के तीसरे दिन सलमान खान और शाहरुख खान भी पहुंचे. एक बार फिर तीनों खान्स साथ में नजर आए. बीते तीन दिनों से 'लवयापा' की स्क्रीनिंग चल रही है. लेकिन तीसरे दिन सबकी नजरें सलमान खान की जीन्स पर ही टिक गई थी. जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.
जीन्स पर लिखी थी ये बात
हाल ही में कुछ दिनों पहले आमिर अपने बेटे की फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन के लिए सलमान के शो बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे थे. दोनों को साथ देखकर फैंस काफी खुश हुए थे. वहीं अब जुनैद की फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे सलमान खान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उनकी जींस पर कुछ ऐसा लिखा था, जिसकी अब चर्चा हो रही है. सलमान की जींस पर लिखा था- Love Now Cry Later... (अभी प्यार करो बाद में रो). इस पर फैंस के कमेंट्स भी आ रहे हैं. इस दौरान सलमान काफी खुश नजर आ रहे थे और वह आमिर के पूरे परिवार से मिले. सलमान और आमिर को देख लोगों को 'अंदाज अपना-अपना' फिल्म याद आ गई.
शाहरुख खान भी पहुंचे
बिग बॉस के दौरान आमिर ने 'अंदाज अपना-अपना' के सीक्वल को लेकर भी बोला था. ऐसे में फैंस उन्हें फिर से साथ देखना चाहते हैं. सलमान खान के अलावा आमिर के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' की स्क्रीनिंग पर शाहरुख खान भी पहुंचे. शाहरुख के पहुंचते ही आमिर ने उन्हें दौड़कर गले लगाया. वहीं, शाहरुख, आमिर के साथ उनके परिवार से भी मिले और उनके साथ फोटो क्लिक कराई.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा 'के निर्देशक अद्वैत चंदन हैं. इस मूवी में आशुतोष राणा भी अहम रोल में हैं. 'लवयापा' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'लवयापा' से पहले खुशी नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आईं थी. इसी फिल्म से खुशी ने एक्टिंग की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें- जुनैद- खुशी का 'लवयापा' देखने पहुंचे ये सितारे, रेखा और धर्मेंद्र के पैर छूते नजर आए आमिर खान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us