जुनैद- खुशी का 'लवयापा' देखने पहुंचे ये सितारे, रेखा और धर्मेंद्र के पैर छूते नजर आए आमिर खान

Loveyapa Special Screening: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' की बीती रात स्क्रीनिंग थी. जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए थे.

Loveyapa Special Screening: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' की बीती रात स्क्रीनिंग थी. जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए थे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Loveyapa Special Screening

Loveyapa Special Screening

Loveyapa Special Screening: जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' वैलंटाइन वीक के पहले दिन यानी 7 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया है. जिसके बाद फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग मंगलवार की शाम को हुई थी. जिसमें तमात सेलेब्स पहुंचे. जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisment

इस लुक में नजर आए आमिर खान

जुनैद खान ने अपने करियर की शुरुआत ओटीटी पर महाराज के साथ की थी. उनकी इस फिल्म को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था. अब जुनैद लवयापा में नजर आने वाले हैं. जुनैद के पिता आमिर खान अपने बेटे की फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग में आमिर खान व्हाइट और ब्लू कलर के कुर्ते के साथ ब्लैक पायजामा में नजर आए. 

आयरा खान और नूपुर शिखरे ने दिए पोज

आमिर खान के साथ यहां पर उनकी बेटी आयरा खान और उनके दामाद नूपुर शिखरे भी नजर आए थे. दोनों कैजुअल लुक में दिखे. आयरा ने जहां ब्लैक शर्ट के साथ लूज ब्लैक जींस पहनी हुई थी. वहीं उनके पति नूपुर ने ग्रे टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम पेयर की थी. कपल ने पैप्स को जमकर पोज भी दिए. 

शबाना आजमी ने दिए आमिर के साथ पोज

आमिर खान के अलावा यहां शबाना आजमी भी स्टाइलिश लुक में नजर आ रही थीं. उन्होंने मल्टीकलर के कुर्ते के साथ ब्लैक पैंट के साथ अपने लुक को पूरा किया है. शबाना आमिर खान के साथ पोज देती हुई भी नजर आई है. स्पेशल स्क्रीनिंग में जावेद अख्तर भी पहुंचे थे. जहां पर वह मैरून कुर्ते और व्हाइट पायजामे में नजर आए. 

आमिर खान ने छुए पैर

इस स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने हमेशा की तरह इस बार भी महफिल लूट ली है. एक्ट्रेस के साथ दिग्गज एक्टर धर्मेंद भी पहुंचे थे. वहां पर आमिर खान दोनों के पैर छूते हुए नजर आए. दोनों ने आमिर खान को आशीवार्द भी दिया. 

ग्लैमरस लुक में नजर आई रेखा

तीनों ने जमकर पैपराजी को पोज दिए. आमिर खान धर्मेंद्र का हाथ पकड़कर उनको सहारा देते हुए भी नजर आए. रेखा व्हाइट कलर की साड़ी के साथ रेड लिप्स्टिक लगाए और ब्लैक गॉग्लस लगाए हुए नजर आई. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

डैशिंग अंदाज में पहुंचे टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर टाइगर श्रॉफ हमेशा की तरह काफी डैशिंग अंदाज में नजर आए. उन्होंने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू डैनिम कैरी की हुई थी. एक्टर के अलावा लापता लेडीज की एक्ट्रेस नितांशी गोयल भी नजर आई. नितांशी इस दौरान लाइट पिंक कलर के आउटफिट में नजर आई.

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Khushi Kapoor Dharmendra Aamir Khan Rekha latest news in Hindi Junaid Khan Shabana Azmi Loveyapa Loveyapa Special Screening
      
Advertisment