/newsnation/media/media_files/2026/01/13/lohri-festival-celebrate-by-bollywood-stars-vicky-kaushal-katrina-kaif-sidharth-malhotra-kiara-advan-2026-01-13-20-40-27.jpg)
Bollywood Stars Celebrate Lohri Festival
Bollywood Stars Celebrate Lohri Festival: लोहड़ी का त्योहार अपने साथ खुशहाली और नई शुरुआत लेकर आती है. बॉलीवुड कपल्स भी इस त्योहार को पूरे जोश और दिल मानते हैं. इस साल भी बॉलीवुड के कपल्स परिवार के साथ छोटी-मोटी पार्टियों से लेकर पुराने रीति-रिवाजों के साथ इस फसल के त्योहार को बड़े धूमधाम से मानते नजर आए. तो आइए जानते हैं बॉलीवुड कपल्स ने कैसे मनाया लोहड़ी का ये त्योहार.
विक्की और कैटरीना
विक्की (Vicky Kaushal) और कैटरीना (Katrina Kaif) अक्सर अपनी लोहड़ी सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. परिवार के साथ पारंपरिक रीति-रिवाज निभाना, ट्रेडिशनल कपड़े पहनना और पंजाबी परंपरा के साथ फॅमिली बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/8f83f425-657.jpg)
सिद्धार्थ और कियारा
सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) और कियारा लोहड़ी को बेहद सादगी और शांति के साथ मनाना पसंद करते हैं. करीबी दोस्तों और परिवार के साथ, ट्रेडिशनल आउटफिट में सजे ये दोनों लोहड़ी की रस्मों में शामिल होकर त्योहार की असली भावना को जीते नजर आए हैं.
/newsnation/media/post_attachments/9c77d4c0-266.jpg)
पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा
पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा हर त्योहार साथ मिलकर पूरे जोश के साथ मानते हैं. इनकी लोहड़ी हंसी-मजाक, पारंपरिक रस्मों और खुशहाल माहौल से भरी होती है, जो इनके मजबूत रिश्ते और एक-दूसरे के साथ बिताए पलों को खूबसूरती से दिखाती है.
/newsnation/media/post_attachments/b8999a27-3e1.jpg)
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की लोहड़ी पूरी तरह परिवार और अपनेपन और क्वालिटी टाइम के साथ मानते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/c8652140-241.jpg)
मनीष पॉल – संयुक्ता पॉल
मनीष पॉल और उनकी पत्नी संयुक्ता पॉल लोहड़ी को बेहद पारंपरिक और घरेलू अंदाज में मानते हैं. परिवार के साथ स्वादिष्ट ट्रेडिशनल खाने, रीति-रिवाजों और सादे जश्न के साथ उनकी लोहड़ी बेहद खास और दिल से जुड़ी होती है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं Mardaani 3 में अम्मा का किरदार निभाने वाली Mallika Prasad? जिसका रानी मुखर्जी से होगा आमना-सामना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us