जम्मू में शनिवार को एक खास फिल्म महोत्सव 'तवी फिल्मोत्सव' (Tawi Filmostav) का शुभारंभ हुआ. इस समारोह का उद्घाटन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha ) ने किया. इस मौके पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को खास संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आज की फिल्मों को केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि उनमें सामाजिक सरोकार भी झलकने चाहिए.
मनोज सिन्हा का बड़ा संदेश- समाज को दिशा देती हैं फिल्में
LG सिन्हा ने कहा कि सिनेमा केवल वक्त बिताने का जरिया नहीं है, बल्कि यह समाज में सोच और व्यवहार बदलने का एक प्रभावी माध्यम बन चुका है. उन्होंने फिल्ममेकर्स से अपील की कि वो अपनी कहानियों में सामाजिक मुद्दों को भी जगह दें ताकि फिल्मों का असर दर्शकों की सोच पर भी सकारात्मक हो सके.
स्थानीय संस्कृति को मिले बढ़ावा
फिल्मोत्सव के जरिए जम्मू की कला, संस्कृति और फिल्म निर्माण में प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. LG सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ युवा कलाकारों को मंच देते हैं, बल्कि क्षेत्र की संस्कृति को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों और फिल्म निर्माताओं को ऐसे प्लेटफॉर्म की बहुत जरूरत है.
फिल्म इंडस्ट्री का दायरा बढ़ाने की जरूरत
LG ने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को अब केवल ग्लैमर तक सीमित नहीं रहना चाहिए. उसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और समाजिक न्याय जैसे मुद्दे भी आने चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार जम्मू-कश्मीर को फिल्म हब बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है और इस दिशा में कई नीतियां भी तैयार की जा रही हैं.
जम्मू-कश्मीर बनेगा नया सिनेमा डेस्टिनेशन
मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में फिल्म पॉलिसी के तहत शूटिंग के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इससे न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां की खूबसूरत वादियां और सांस्कृतिक विविधता फिल्ममेकर्स के लिए एक बड़ा आकर्षण बन सकती हैं.
ये भी पढ़ें: पानी फाउंडेशन के इवेंट में साथ दिखे आमिर खान और किरण राव, बोले- पानी बचाना ही सबसे बड़ा धर्म