पानी फाउंडेशन के इवेंट में साथ दिखे आमिर खान और किरण राव, बोले- पानी बचाना ही सबसे बड़ा धर्म

आमिर खान और किरण राव पुणे में आयोजित पानी फाउंडेशन के इवेंट में एक साथ नजर आए. दोनों ने जल संरक्षण को लेकर अहम संदेश दिया. जानिए क्या बोले आमिर.

आमिर खान और किरण राव पुणे में आयोजित पानी फाउंडेशन के इवेंट में एक साथ नजर आए. दोनों ने जल संरक्षण को लेकर अहम संदेश दिया. जानिए क्या बोले आमिर.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Aamir Khan Kiran Rao Images

Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) और उनकी एक्स वाइफ डायरेक्टर-प्रोड्यूसर किरण राव (Kiran Rao) एक बार फिर सामाजिक पहल के लिए एक साथ नजर आए. रविवार को दोनों पुणे में पानी फाउंडेशन (Paani Foundation) के एक खास कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने जल संरक्षण (Water Conservation) को लेकर लोगों को जागरूक किया.

Advertisment

आमिर ने दिया संदेश- पानी है तो कल है

इवेंट में आमिर खान ने कहा कि आज के समय में सबसे जरूरी काम जल बचाना है. उन्होंने कहा, 'हम जितना पानी बचाएंगे, उतना आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देंगे. पानी है तो ही जीवन है.' आमिर ने इस दौरान गांवों में जल प्रबंधन को लेकर चल रहे कामों की तारीफ की और कहा कि हर नागरिक को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए.

किरण राव भी बोलीं- गांवों में बदलाव दिखने लगा है

किरण राव ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि जब हमने पानी फाउंडेशन शुरू किया था, तब उम्मीद थी कि गांवों में बदलाव आएगा. आज वह बदलाव दिख रहा है. उन्होंने कहा कि गांव की महिलाएं और युवा इस काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इससे न सिर्फ जल स्तर बढ़ा है, बल्कि लोगों की सोच भी बदली है.

सामाजिक कार्यों के लिए फिर साथ दिखे दोनों

हालांकि आमिर और किरण की पर्सनल लाइफ में अब अलगाव हो चुका है, लेकिन सामाजिक कार्यों और अपने फाउंडेशन को लेकर दोनों हमेशा एकजुट रहते हैं. दोनों की केमिस्ट्री और आपसी समझदारी इस इवेंट में भी साफ नजर आई. सोशल मीडिया पर भी लोग इस बात की तारीफ कर रहे हैं कि दोनों निजी रिश्ते के परे जाकर एक नेक काम के लिए साथ खड़े हैं.

फाउंडेशन कर रहा सराहनीय कार्य

पानी फाउंडेशन की शुरुआत आमिर खान और किरण राव ने मिलकर की थी. इसका मकसद है गांवों को जल संकट से उबारना और वहां के लोगों को जल प्रबंधन सिखाना. इस फाउंडेशन की पहल से महाराष्ट्र के कई गांवों में जल स्तर में सुधार हुआ है.

ये भी पढ़ें: शादी के बाद Priya Banerjee ने तोड़ी चुप्पी, ससुर Raj Babbar को लेकर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Aamir Khan मनोरंजन की खबरें Kiran Rao bollywood latest news Pune aaamir khan news event water conservation
      
Advertisment