16 साल में शादी, चार बेटों के बाद हुआ तलाक, बच्चों के लिए टीजर बन गई थी बॉलीवुड की पहली ग्रेजुएट हीरोइन

Bollywood First Graduate Actress: 30-40 के दशक में जब महिलाओं का पढ़ना और काम करना गलत माना जाता था, तब ये एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा की पहली ग्रेजुएट बनी थी.

Bollywood First Graduate Actress: 30-40 के दशक में जब महिलाओं का पढ़ना और काम करना गलत माना जाता था, तब ये एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा की पहली ग्रेजुएट बनी थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
leela chitnis

Bollywood First Graduate Actress

Bollywood First Graduate Actress: हिंदी सिनेमा में कई एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया है. 30-40 के दशक से लेकर अब तक बॉलीवुड में काफी बदलाव हो गया है. एक्ट्रेस के लुक डायलॉग तक में काफी चेंज देखने को मिलता है. हालांकि आज भी ऐसा कहा जाता है कि जो लोग एक्टिंग के प्रोफेशन में होते है वो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिनकी 16 साल की उम्र में ही शादी हो गई थी और उस जमाने में भी इस हसीना ने  ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की थी. 

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस? 

बॉलीवुड की पहली ग्रेजुएट एक्ट्रेस थी,  लीला चिटनिस जिनकी 14 जुलाई को डेथ एनिवर्सरी (Leela Chitnis Death Anniversary) है.लीला चिटनिस हिंदी सिनेमा की वो एक्ट्रेस थी, जिन्होंने 30 के दशक में जब महिलाओं का फिल्मों में काम करना गलत माना जाता था, और पढ़ने लिखने नहीं दिया जाता था, तब उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. एक्ट्रेस की 16 साल की उम्र में  शादी हो गई थीइसके बाद वो अपने डॉक्टर पति के साथ विदेश रहने चली गई थी. बाद में लीला ने चार बेटों को जन्म दिया. हालांकि उनकी शादी नहीं चल पाई और पति से तलाक लेने के बाद हसीना मुंबई आ गई.

leela

बच्चों के लिए बनी टीजर

एक्टिंग करने से पहले लीला चिटनिस Latest news in hindi(Leela Chitnis) ने अपने बच्चों की परवरिश के लिए स्कूल में नौकरी की. इसके बाद उन्होंने सहायक एक्ट्रेस के रूप में अपना फिल्मी करियर शुरू किया. फिर फिल्म जेंटलमैन डाकू लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने काम किया. लीला ने 1930 से 1980 के दशक तक भारतीय सिनेमा की लीडिंग एक्ट्रेस के रूप में काम तिया. उन्होंने साल 1938 में आई जेलर, बंधन (1940), कंगन (1939), अर्थंगी (1940) और आजाद (1940) जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उतना ही नहीं वो लक्स सोप की पहली  ब्रांड एंबेसडर बनाई गई थीं. 

मां के करिदार से मिली पहचान

बॉलीवुड में मां के किरदार से लीला ने अपनी अलग ही पहचान बनाई थी. उन्होंने  फिल्म शहीद में सुपर स्टार दिलीप कुमार की मां का रोल निभाया था राजकपूर की फिल्म “आवारा” में भी लीला ने मां का किरदार निभाया था.  इस वजह से उन्हें हिंदी सिनेमा की ‘डचेस ऑफ डिप्रेशन’ कहा जाता था. फिर 1987 में आई फिल्म 'दिल तुझको दिया' में काम करने के बाद लीला ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके बाद वो अपने बेटों के साथ रहने के लिए विदेश चली गई थी. साल 2003 में 14 जुलाई के दिन उनकी निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें- 'मैं माफी चाहती हूं, दुआ में याद रखना', एक्ट्रेस की मौत के बाद सामने आया आखिरी वॉइस नोट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ Leela Chitnis Leela Chitnis death anniversary
      
Advertisment