Kiran Rao Note For Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान जिन्होनें भारतीय सिनेमा में ऐसी ऐसी मास्टरपीस फिल्म्स की हैं, जिसने उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट का तमगा हासिल करवा दिया, हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन बड़े धूम धाम से सेलिब्रेट किया जिसमें उन्होनें खासतौर पर मीडिया को बुलाकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और अपनी खुशी जाहिर की थी, इस अहम मौके पर आमिर की दूसरी वाइफ किरण राव ने उन्हें अपने हंसमुख अंदाज में विश किया.
किरण ने कहा आमिर को वीवीवीआईपी
किरण ने इंस्टाग्राम के जरिए एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने आमिर के साथ कई अनसीन पिक्चर्स को शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे जीवन के वीवीवीआईपी को HBD! गले लगाने और हंसने के लिए और हमेशा हमारा साथ देने के लिए शुक्रिया। हम तुमसे प्यार करते हैं!' शेयर की हुई तस्वीरों में आमिर और किरण एक साथ देखे जा सकते हैं जिसमें उनके बेटे आजाद के बचपन की भी कई झलकियां शामिल थीं.
आमिर और किरण के बारे में
आमिर खान और किरण राव ने 2005 में शादी की और 2011 में आजाद का स्वागत किया था, काफी साल बाद 2021 में वे अलग हो गए थे, हालांकि तलाक के बाद भी आमिर और किरण के बीच एक मजबूत रिश्ता है, दोनों कई पार्टीज और इवेंट्स में एक साथ शरीक होते नजर आते हैं, जिसमें आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता भी उनके साथ नजर आती हैं.
आमिर ने हाल ही में किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' का निर्माण भी किया था जिसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन ने मुख्य रोल में अपना किरदार अदा किया था. हाल ही में हुए आईफा 2025 के सिल्वर जुबली समारोह में इस फिल्म ने 10 अवार्ड्स जीते थे.
किरण राव से पहले आमिर रीना दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंधे हुए थे, 16 साल साथ रहने के बाद 2002 में दोनों अलग हो गए थे, इस शादी से आमिर और रीना के दो बच्चे हुए थे, जिनका नाम इरा और जुनैद खान है.
हाल ही में अभिनेता ने 13 मार्च को प्री-बर्थडे मीडिया इवेंट के दौरान यह घोषणा कि वह गौरी स्प्रैट नाम की महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं जिन्हें एक 6 साल का बेटा भी है.
ये भी पढ़ें:
आलिया भट्ट के जन्मदिन पर सास नीतू कपूर ने शेयर किया पोस्ट, बहू को बताया 'खूबसूरत दोस्त'