आलिया भट्ट के जन्मदिन पर सास नीतू कपूर ने शेयर किया पोस्ट, बहू को बताया 'खूबसूरत दोस्त'

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहीं है, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, इस खुशी के मौके पर एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपनी बहू के लिए एक बेहद खूबसूरत विश सोशल मीडिया पर शेयर की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहीं है, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, इस खुशी के मौके पर एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपनी बहू के लिए एक बेहद खूबसूरत विश सोशल मीडिया पर शेयर की है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
smsms ms

Image Credit: Social Media

Alia Bhatt Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, फिल्म इंडस्ट्री के उन नामी लोगों में से हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपने पांव इस कदर जमा लिए हैं, जिससे अब उनकी तुलना कई बड़ी एक्ट्रेसेस में होने लग गई है. आज आलिया अपना 32वां जन्मदिन मना रहीं है, इसी खुशी के अवसर पर उनकी सास, बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने उनके लिए सोशल मीडिया पर अपनी शुभकामनाएं शेयर की है.

Advertisment

नीतू कपूर ने आलिया को कहा 'खूबसूरत दोस्त'

bsbs  ss

नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर आलिया भट्ट के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, आलिया ब्लैक ड्रेस में दिखाई दे रही हैं जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं नीतू कपूर व्हाइट कॉलर वाली ब्लैक ड्रेस में अपने एवरग्रीन अंदाज में नजर आ रही हैं. 

तस्वीर के नीचे नीतू ने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे खूबसूरत दोस्त, यह तस्वीर अनमोल है क्योंकि यह हमारी पहली तस्वीरों में से एक है, खुश और धन्य रहो। प्यार, प्यार और बहुत सारा प्यार.'

रिद्धिमा ने भी दी बधाइयां

ddnd d d

आलिया भट्ट की भाभी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं, रिद्धिमा ने आलिया और नीतू कपूर की एक ग्रुप सेल्फी वाली तस्वीर पोस्ट की, जिसमें तीनो अपने क्लासी अवतार में नजर आ रही थीं. रिद्धिमा ने लिखा 'मेरी प्यारी आलिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं तुमसे हमेशा प्यार करती रहूंगी.'

आलिया ने रणबीर संग सेलिब्रेट किया फनी अंदाज में 

इंस्टाग्राम पर एक पैपराजी अकाउंट ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें, आलिया भट्ट डबल लेयर वाले वेनिला केक को काटने के लिए तैयार दिखीं, जिसे विभिन्न प्रकार के फलों से सजाया गया था, उन्होंने फ्लोरल कुर्ता में एथनिक वाइब्स को दिखाया जबकि रणबीर कपूर ऑफ-व्हाइट शर्ट और उसी तरह की पैंट में दिखाई दे रहे थे. 

केक काटने के बाद आलिया मजाक में एक टुकड़ा खुद खा लेती हैं और फिर उसे रणबीर कपूर को खिलाती हैं, जब रणबीर की बारी आई, तो अभिनेता ने मस्ती में आलिया की नाक पर थोड़ा केक लगाकर उनके माथे पर प्यार से किश करते हुए अपना संपूर्ण प्रेम आलिया के लिए जताया था.

ये भी पढ़ें: 

Bollywood News in Hindi Bollywood News Alia Bhatt Neetu Kapoor Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Alia Bhatt Alia Bhatt bollywood newss actor alia bhatt neetu kapoor alia bhatt alia bhatt age Bollywood news viral Bollywood News update hindi bollywood news Neetu Kapoor alia Actress Alia Bhatt Neetu Kapoor Instaram Alia Bhatt mother in law Neetu Kapoor
      
Advertisment