L2 Empuraan Twitter Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई एल2: एम्पुरान, लोगों ने बताई ब्लॉकबस्टर

L2 Empuraan Twitter Review: एल2: एम्पुरान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ऐसे में इस फिल्म के रिलीज के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग फिल्म का रिव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
L2 Empuraan released in theaters people called it blockbuster film see here film Twitter Review ...

Image Source Social Media

L2 Empuraan Twitter Review: साउथ के सुपरस्टर मोहनलाल की फिल्म एल2 एम्पुरान 27 मार्च यानी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म की कहानी मुरली गोपी ने लिखी है. जब से इस फिल्म की घोषणा हुई थी, तब से फैंस एल2 एम्पुरान का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे. इसी के साथ फिल्म अब थिएटर में आ चुकी है और आते ही इसने धमाल मचाना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में इस फिल्म के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लोग अब रिव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि लोगों का इसपर क्या कहना है. 

Advertisment

आठ दिनों में हुई थी ब्लॉकबस्टर 

आपको बता दें कि 2019 में रिलीज हुई इस फ्रैंचाइज की पहली फिल्म 'लूसिफेर', जिसने अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में पहली फिल्म बनाई थी. वो सिर्फ आठ दिनों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, जिससे ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई. वहीं अब एल2: एम्पुरान रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इसका रिव्यू दे रहें हैं.

लोगों ने दिए रिव्यू

एक यूजर ने एक्स पर कमेंट करते हुए लिखा, '#एम्पुरान - पानी पाली! बिना किसी चीज के स्टाइल'. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ब्लॉकबस्टर'. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'साउथ इंडिया में बनी अब तक की सबसे बेहतरीन राजनीतिक थ्रिलर में से एक. इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया. क्लाइमेक्स के साथ आकर्षक स्क्रीनप्ले इस फिल्म की खासियत है. साउथ इंडिया के फैंस के लिए ईद का सबसे बढ़िया तोहफा!'

एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अच्छी तरह से लिखी गई कहानी और स्क्रीन, बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी और मन को झकझोर देने वाले एक्शन सीक्वेंस, पहले 30 मिनट में हिंसा के कुछ दृश्य देखना मुश्किल था हर किरदार को अभिनय के लिए बराबर स्क्रीन स्पेस मिला और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.. कुछ छोटी-मोटी खामिया हैं'.

ये भी पढ़ें: Ram Charan Birthday Special: राम चरण के पास सिर्फ आलीशान घर और कारें ही नहीं, बल्कि एयरलाइन कंपनी के मालिक भी हैं एक्टर

L2: Empuraan Actor Mohanlal Mohanlal Lucifer 2: Empuraan Mohanlal south actor Mohanlalganj Mohanlal Ganj Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment