L2 Empuraan Box Office Collection Day 3: मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2: एमपुरान’ कर रही धुआंधार कमाई, अब तक इतना हुआ कलेक्शन

L2 Empuraan Box Office Collection Day 3: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल 2: एमपुरान’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. आप भी जानें

L2 Empuraan Box Office Collection Day 3: मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल 2: एमपुरान’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. आप भी जानें

author-image
Uma Sharma
New Update
L2 Empuraan Box Office Collection Day 3 Mohanlal film  Empuraan is making a lot of money.....

Image Source Social Media

L2 Empuraan Box Office Collection Day 3: एक्शन थ्रिलर ‘एल 2: एमपुरान’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. जी हां, मोहनलाल की फिल्म रिलीज के बाद से कई रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म में मोहलाल ने खुरेशी अबराम उर्फ ​​स्टीफन नेदुमपल्ली का किरदार निभाया है. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस फिल्म में मसूद की भूमिका निभाई है और इसके साथ ही उन्होंने इसका निर्देशन किया है. तो चलिए अब जानते हैं फिल्म के तीसरे दिन यानी शनिवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.

Advertisment

‘एल 2: एमपुरान’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई? 

पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल स्टारर फिल्म 'एल2: एमपुरान' ब्लॉकबस्टर 'लूसिफ़ेर' की सीक्वल है और एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है. वहीं अगर 'एल2: एमपुरान'  के भारत में कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 'एल2: एमपुरान' ने 11.5 करोड़ की कमाई की थी. साथ ही फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन भी अच्छी कमाई की है.

बता दें कि फिल्म के तीसरे दिन यानी शनिवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'एल2: एमपुरान' ने तीसरे दिन 13.50 करोड़ की कमाई की है. यानी की अब 'एल2: एमपुरान' की तीन दिनों की कुल कमाई अब 46 करोड़ रुपये हो गई है. 

‘एल 2: एमपुरान’ ने वर्ल्डवाइड की इतनी कमाई

वहीं बात करें फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो, ‘एल 2: एमपुरान’ 85 करोड़ रुपये की कमाई करके विदेशी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी मलयालम फिल्म बन गई है. यानी फिल्म ने अपने पहले तीन दिनों में वर्ल्डवाइड में लगभग 140 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

ये भी पढ़ें: Sikandar Online Leaked: सलमान खान को करोड़ों का झटका? HD क्वालिटी में लीक हुई सिकंदर

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें box office collection Mohanlal Actor Mohanlal L2: Empuraan L2 Empuraan available on Filmyzilla L2 Empuraan available on Movierulez L2 Empuraan available on Telegram L2 Empuraan Box Office Collection L2 Empuraan Box Office Collection Day 3
      
Advertisment