Sikandar Online Leaked: सलमान खान को करोड़ों का झटका? HD क्वालिटी में लीक हुई सिकंदर

Sikandar Online Leaked: सलमान खान की सिकंदर को सिनेमाघरों में रिलीज हुए चंद घंटे ही हुए हैं और ये फिल्म HD क्वालिटी में लीक हो गई है. जानें पूरा मामला?

Sikandar Online Leaked: सलमान खान की सिकंदर को सिनेमाघरों में रिलीज हुए चंद घंटे ही हुए हैं और ये फिल्म HD क्वालिटी में लीक हो गई है. जानें पूरा मामला?

author-image
Uma Sharma
New Update
Sikandar Online Leaked Salman Khan loss of crores actor film leaked in HD quality..

Image Source Social Media

Sikandar Online Leaked: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फैंस कब से उनकी फिल्म सिकंदर का इंतजार कर रहे थे. वहीं अब सलमान खान के फैंस का इंतजार खत्म हुआ. जी हां, 30 मार्च, 2025 को सिकंदर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. लेकिन ऐसे में मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. ऐसा इसलिए क्योंकि रिलीज के कुछ घंटे बाद ही सिकंदर ऑनलाइन लीक हो गई. अब ये खबर सलमान के मेकर्स के लिए अच्छी नहीं है. इसका असर सिकंदर के कलेक्शन पर भी पड़ सकता है. आइए हम आपको बताते हैं पूरा मामला.

Advertisment

रिलीज होते ही एचडी क्वालिटी में ऑनलाइन लीक हुई सिकंदर

आपको बता दें कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर रिलीज होते ही अब फुल एचडी क्वालिटी में ऑनलाइन लीक हो गई है. ये फिल्म तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़, फिल्मीज़िला और टेलीग्राम ग्रुप जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर फ्री में देखने के लिए उपलब्ध है. इन वेबसाइट्स पर फिल्म के अवैध डाउनलोड और स्ट्रीमिंग लिंक दिए गए हैं. फिल्म के पायरेसी का शिकार होने की वजह से इसके बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर काफी असर पड़ सकता है. वहीं एक एक्स यूजर ने भी दावा किया है कि ‘सिकंदर’ ऑनलाइन लीक हो गई है. 

लोगों ने सिकंदर को बताया पैसा वसूल फिल्म

ए आर मुरुगॉदास के निर्देशन में बनी फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ-साथ रश्मिका मंदाना, प्रतिक बब्बर और शरमन जोशी सहित कई स्टार्स हैं. वहीं इस फिल्म को लोग सोशल मीडिया पर ब्लॉकबस्टर और पैसा वसूल बता रहे हैं. अब देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.

 ये भी पढ़ें: बीमारी में एक्ट्रेस संग मुस्लिम पति जबरन बनाता था संबंध, भाई संग जोड़ा नाम, 'वेश्यावृति' का लगाया था आरोप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sikandar Salman Khan film Sikandar Sikandar Online Leaked
      
Advertisment