L2 Empuraan 17 Scene Cut: फैंस के लिए बुरी खबर, विवाद की वजह से 'एल 2 एमपुरान' पर चलेगी कैंची, लगेंगे 17 कट्स

L2 Empuraan 17 Scene Cut: विवाद को देखते हुए सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने एल 2 एमपुरान में 17 बदलाव करने का आदेश दिया है.

L2 Empuraan 17 Scene Cut: विवाद को देखते हुए सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने एल 2 एमपुरान में 17 बदलाव करने का आदेश दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
L 2 Empuraan 17 Scene Cut due to controversy to cbfc order Bad news for  mohanlal prithviraj fans.......

Image Source Social Media

L 2 Empuraan 17 Scene Cut: हाल ही में रिलीज हुई मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'एल 2 एमपुरान' विवादों में फंस गई है. जी हां, जिसके बाद मेकर्स को अब फिल्म में बदलाव करने पड़ेंगे. दरअसल, फिल्म के एक सीन में 2002 के गुजरात दंगों को तोड़-मरोडकर दिखाए जाने की आलोचना की जा रही है. जिसके बाद अब इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इसी के साथ बढ़ते विवाद को देखते हुए सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने 'एल 2 एमपुरान' में 17 बदलाव करने का आदेश दे दिया है. 

सीबीएफसी ने एल2 एमपुरान में दिए बदलाव करने के आदेश

Advertisment

बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद केरल में सीबीएफसी के ऑफिस ने फिल्म का रिव्यू किया. जिसके बाद उन्होंने इस फिल्म में एडिटिंग का सुझाव दिया. इसके साथ ही अगर रिवाइज्ड वर्जन सोमवार तक सबमिट कर दिया जाता है, तो इसे अगले दिनों में  स्क्रीनिंग के लिए अप्रूव किए जाने की उम्मीद है. वहीं फिल्म के मेकर्स इसके लिए तैयार हो गए हैं. निर्माता गोकुलम गोपालन कहा कि उन्होंने निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन को निर्देश दिया था कि अगर फिल्म के किसी भी सीन या डायलॉग से किसी को ठेस पहुंचती है तो उसमें बदलाव किए जाए.

एल2 एमपुरान पर क्यों हो रहा विवाद 

वहीं मीडिया एजेंसी ने फिल्म की प्रोडक्शन टीम का हवाला देते हुए बताया कि बदलावों में दंगा सीन और महिलाओं के खिलाफ हिंसा से संबंधित सीन की एडिटिंग शामिल है. 'एल2 एमपुरान' फिल्म में 2002 के गुजरात दंगों को दर्शाने वाला क लंबा सीक्वेंस है. इसमें अपराधियों में से एक को मेन विलेन के रूप में दिखाया गया है. इस सेंसिटिव इश्यू को दिखाने की वजह से बदलाव के आदेश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: L2 Empuraan Box Office Collection Day 3: मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2: एमपुरान’ कर रही धुआंधार कमाई, अब तक इतना हुआ कलेक्शन

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें L2 Empuraan Box Office Collection L2: Empuraan meaning L2 Empuraan controversy L2 Empuraan Box Office Collection Day 3 L 2 Empuraan L 2 Empuraan 17 Scene
Advertisment