‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से लेकर नागिन 7 तक, 2025 में टीवी पर धमाल मचाने आ रहे ये टीवी शो

Upcoming TV Shows 2025: अगर आपको भी टीवी सीरियल्स देखना बेहद पसंद है तो ये खबर आपके लिए है. इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं टीवी के उन शो के बारे में जो जल्द ही दस्तक देने वाले है.

Upcoming TV Shows 2025: अगर आपको भी टीवी सीरियल्स देखना बेहद पसंद है तो ये खबर आपके लिए है. इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं टीवी के उन शो के बारे में जो जल्द ही दस्तक देने वाले है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi to Naagin 7 these TV shows are coming to rock TV in 2025

Upcoming TV Shows 2025

Upcoming TV Shows 2025: कई लोगों को टीवी शोज देखना काफी पसंद होता है. जी हां, कुछ फैंस तो इन शोज के इतने बड़े फैन होते हैं कि वो उनके रीमेक का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में अगर आपको भी टीवी सीरियल्स देखना बेहद पसंद है तो ये खबर आपके लिए है. बता दें कि इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं टीवी के उन शो के बारे में जो जल्द ही दस्तक देने वाले है. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं, जिनमें कुछ रीमेक हैं तो कुछ नए सीरियल हैं. तो चलिए फिर बताते हैं आपको इनके नाम...

Advertisment

क्योंकि सास भी कभी बहू थी

एकता कपूर का सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. कहा जा रहा कि शो 3 जुलाई से स्टार प्लस पर आएगा. इसमें स्मृति ईरानी, तुलसी का किरदार निभाते दिखेंगी. साथ ही अमर उपाध्याय, मिहिर का रोल प्ले करने वाले हैं. 

नागिन 7

वहीं एकता कपूर का सुरपहिट शो अपने सातवें सीजन के साथ वापस आ रहा है. शो को लेकर लगातार अपने इंस्टाग्राम पर एकता अपडेट शेयर कर रही है. हालांकि अभी तक मेकर्स ने ये क्लियर नहीं किया कि इस सीजन नागिन कौन बनेंगी. 

पति पत्नी और पंगा

साथ ही सेलिब्रिटी शो पति पत्नी और पंगा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. पति पत्नी और पंगा में हिना खान-रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, गीता फोगट-पवन कुमार जैसे सेलिब्रिटी कपल्स भाग ले सकते हैं. हालांकि लिस्ट अभी मेकर्स ने जारी नहीं की है.

बड़े अच्छे लगते हैं 4

टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की जोड़ी जल्द ही ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4’ में दिखाई देगी. इस अपकमिंग सीरियल को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. 

गोरी चली गांव

जी टीवी के शो रियलिटी शो ‘गोरी चली गांव’ के बारे में बात करें तो यह शो शहरों से दूर गांव के लाइफस्टाइल पर बेस्ड होगा. शो में जो भी सेलिब्रिटी हिस्सा लेंगे उन्हें अपनी लग्जरी लाइफ को टाटा-बाय करते हुए गांव वाली जिंदगी को जीना होगा.

आमी डाकिनी

हॉरर शो 'आमी डाकिनी' की कहानी ‘डाकिनी' के भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक संघर्ष को दर्शाती है. डाकिनी ऐसी महिला है जिसकी आत्मा दशकों से जीवन और मृत्यु के बीच फंसी हुई है. 

 ये भी पढ़ें: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने काल भैरव मंदिर में किया कुछ ऐसा, वीडियो देख भड़के यूजर्स बोले- 'पुजारी जी ने कितना पैसा खाया है'

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Naagin 7 kyunki saas bhi kabhi bahu thi Pati Patni Aur Panga Upcoming TV Shows 2025 Bade Acche Lagte Hain 4
      
Advertisment