गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने काल भैरव मंदिर में किया कुछ ऐसा, वीडियो देख भड़के यूजर्स बोले- 'पुजारी जी ने कितना पैसा खाया है'

Sunita ahuja viral video: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भगवान के दर पर भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. हालांकि सुनीता आहूजा की इस वीडियो को देख लोग उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. जानिए वजह...

Sunita ahuja viral video: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भगवान के दर पर भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. हालांकि सुनीता आहूजा की इस वीडियो को देख लोग उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. जानिए वजह...

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-16-Jun-2025-04-03-PM-2799

सुनीता आहूजा ने किए कालभैरव के दर्शन

Sunita ahuja viral video: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इस वक्त सुनीता अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में है, जिसमें वह भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. ये तो आप सब जानते हैं कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बहुत ही ज्यादा धार्मिक हैं. वह अक्सर मंदिर में पूजा-पाठ करती नजर आती हैं. इसी बीच अब हाल ही में सुनीता आहूजा मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

सुनीता आहूजा ने किए कालभैरव के दर्शन

दरअसल, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का बीते दिनों जन्मदिन था, वो 57 साल की हो चुकी हैं. इस खास मौके पर सुनीता रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची और उनकी पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुनीता आहूजा सिर पर पल्लू लिए और आल्थी-पाल्थी मारकर काल भैरव के प्रतिमा के एकदम पास बैठीं हाथ जोड़कर मनन करती दिख रही हैं.हालांकि अब सुनीता के इस वीडियो को देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.

सुनीता के वीडियो को देख भड़के लोग

दरअसल, सुनीता के इस वीडियो पर लोगों ने सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि जहां कुछ लोगों को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए मीलों लंबी लाइन में खड़े रहना पड़ता है, उसके बाद भी श्रद्धालुओं को सिर्फ एकाध सेकेंड ही उनके आगे खड़े होने की इजाजत होती है. और यहां सुनीता आहूजा उनकी प्रतिमा के एकदम पास बैठकर पूजा कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सब 3 घंटे लाइन में खड़े रहो और भगवान के करीब जाते ही 3 सेकेंड में ही धक्का देकर बाहर... और इन भाग्यवान के नसीब देखिए वहां बैठकर कितने अच्छे से पूजा कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे दर्शन तो सिर्फ VIP को ही मिलते हैं. आम आदमी को हकाला जाता है जल्दी, जल्दी.' एक यूजर ने लिखा, 'बस यही गलत है कि सेलिब्रिटी की पत्नी है तो अंदर बैठाकर दर्शन और आम भक्तों के लिए लाइन-प्रोटोकॉल.' एक ने तो लिखा, 'पुजारी जी ने कितना पैसा खाया है, ऐसे सुकून से पूजा कराने के नाम पर.' इसी तरह से तमाम यूजर्स सुनीता के इस वीडियो पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- गला रेतकर की माॅडल की बेरहमी से हत्या, नहर में खून से लथपथ मिली लाश, ब्वॉयफ्रेंड से जुड़ा मर्डर कनेक्शन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Govinda Sunita Ahuja Govinda And Sunita Ahuja sunita ahuja Kalbharav Temple Ujjain Kalbharav Temple Ujjain Sunita ahuja video govinda wife sunita ahuja ujjain mahakal
      
Advertisment