गला रेतकर की माॅडल की बेरहमी से हत्या, नहर में खून से लथपथ मिली लाश, ब्वॉयफ्रेंड से जुड़ा मर्डर कनेक्शन

Haryanvi Model Sheetal Chaudhary: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि एक माॅडल की गला रेतकर हत्या कर दी गई. उसका शव नहर में मिला है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ जारी है.

Haryanvi Model Sheetal Chaudhary: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि एक माॅडल की गला रेतकर हत्या कर दी गई. उसका शव नहर में मिला है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ जारी है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-16T152716.831

मॉडल की गला रेतकर हत्या

Haryanvi Model Sheetal Chaudhary: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए है. खबर है कि हरियाणा में मशहूर मॉडल शीतल चौधरी की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है. दो दिन पर पहले एलबम की शूटिंग की बात कहकर घर से निकलीं माॅडल की लाश सोनीपत की नहर में मिली है. पुलिस ने जब शव को बाहर निकलवाया तो उसके गले पर धारदार हथियार के गहरे निशान पाए गए. जिसके बाद ये साफ हो गया कि शीतल की किसी ने गला रेतकर उनकी हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद जांच शुरू कर दी है. 

Advertisment

नहर में मिली लाश

बताया जा रहा है कि शीतल अपनी शूटिंग पर गई थी, जहां पर उनका बॉयफ्रेंड पहुंच गया और मारपीट की, जिसके बारे में शीतल ने अपनी बहन को कॉल कर बताया था. वहीं कुछ देर में घर आने की बात कही थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी और लापता हो गईं. इसके बाद शीतल के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था. वहीं, इसी बीच शीतल की लाश गांव खांडा के नजदीक रिलायंस नहर से बरामद हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई.

घरवालों ने बॉयफ्रेंड पर मर्डर का लगाया आरोप

वहीं दूसरी ओर यह भी दावा किया जा रहा है कि शीतल अपने बॉयफ्रेंड के साथ कार से निकली थी. इसी दौरान उसके बॉयफ्रेंड की कार नहर में गिर गई थी. नहर से कार बाहर निकालते वक्त उसका साथी सुनील बच गया था. सुनील का पानीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि शीतल के घरवालों ने सुनिल पर हत्या के आरोप लगाए हैं. क्योंकि शीतल के शव पर चोट के निशान मिले हैं. वहीं, हाथ और गला भी कटा हुआ था. बता दें कि शीतल की लाश की पहचान उनके हाथ और छाती पर बने टैटू से हुई है.

ये भी पढ़ें- कूड़े के ढेर के पास नाजुक हालत में मिली थी मासूम बच्ची, सुपरस्टार ने लिया गोद, अब राजकुमारी जैसी जी रही जिंदगी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news sheetal chaudhray murder case Model Sheetal Chaudhary Murder Case haryanvi model murder model sheetal murder sheetal chaudhary news
      
Advertisment