TRP List This Week: टीवी की दुनिया में हर हफ्ते टीआरपी चार्ट्स को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट रहती है. ऐसे में इस बार की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ चुकी है, और इसमें एक नए शो ने जबरदस्त एंट्री मारी है. तो आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन से शोज टॉप 10 में शामिल रहे.
नंबर 1- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
स्मृति ईरानी की वापसी ने टीवी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. जी हां, 29 जुलाई से शुरू हुआ यह शो पहले ही हफ्ते में टीआरपी चार्ट में टॉप पर पहुंच गया. शो को 2.3 मिलियन इम्प्रेशन मिले हैं. स्मृति ईरानी की सालों बाद छोटे पर्दे पर वापसी को दर्शकों ने हाथोंहाथ अपना लिया है.
नंबर 2- अनुपमा
वहीं रुपाली गांगुली का पॉपुलर शो 'अनुपमा' को भी 2.3 मिलियन इम्प्रेशन मिले हैं, जिससे ये नंबर एक की रेस में बराबरी पर है. ये शो लंबे समय से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है और इसकी कहानी ने सभी वर्ग के दर्शकों को बांधे रखा है.
नंबर 3- ये रिश्ता क्या कहलाता है
इसके अलावा, राजन शाही का ये मशहूर शो अब तक चार पीढ़ियों की कहानी दिखा चुका है और पिछले 16-17 सालों से लगातार ऑनएयर है. इस हफ्ते भी शो ने टॉप 3 में जगह बनाई है.
नंबर 4- लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड
हाल ही में खत्म हुए 'लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड' शो के फिनाले एपिसोड्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, जिसके चलते शो चौथे नंबर पर रहालाफ्टर शेफ अनलिमिटेड
नंबर 5- तारक मेहता का उल्टा चश्मा
वहीं कभी टीआरपी में टॉप पर रहने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो अब पांचवें स्थान पर आ गया है. शो में हाल ही में दिखाया गया 'भूतनी ट्रैक' दर्शकों को काफी पसंद आया था.
बाकी शोज की रैंकिंग
इसके अलावा, छठे नंबर पर 'उड़ने की आशा' है. सातवें नंबर पर 'तुम से तुम तक' है. तो वहीं आठवें नंबर पर 'मंगल लक्ष्मी' और नौवें नंबर पर 'मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर' है.
ये भी पढ़ें: Salman Khan के करीबी का निधन, घर के खास मेंबर के पिता ने दुनिया को कहा अलविदा