/newsnation/media/media_files/2025/07/30/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-1-2025-07-30-11-41-20.jpg)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Photograph: (Social Media)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन शुरू हो गया है. 29 जुलाई को शो का पहला एपिसोड टेलिकास्ट किया गाय, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. शो की शुरुआत में तुलसी अपने पूरे परिवार से मिलवाती है. इसके साथ ही शो में दिखाया गया है कि बिना तुलसी के शांति निकेतन में उनका परिवार कुछ भी काम नहीं कर पाता है. शो में फैमिली वैल्यूज के साथ-साथ दुश्मन की चाल भी देखने को मिली. चलिए जानते हैं, सालों बाद शो की कहानी ने क्या मोड लिया है.
नाकाम हुई इस शख्स की चाल
As a kid, I’d dramatically open doors to the #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi
— POOJA ||krish-vaani ❤️|| (@_Poojacreatex_) July 29, 2025
title track like Tulsi 💁♀️ Today, hearing that track again hit like a wave of nostalgia. Those beautiful days of childhood. #KSBKBT . pic.twitter.com/2zje0sMYgO
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के पहले एपिसोड में तुलसी पुरानी वैल्यूज के बारे में भी बताती है. फिर घर के बाहर पूजा करते हुए तुलसी बा को अपनी शादी की 38वीं सालगिरह पर सास सविता (अपारा मेहता) को याद करती है और फिर उसे एहसास होता है कि वो इस दुनिया में नहीं हैं, दूसरी तरफ करण (हितेन तेजवानी) और नंदिनी (गौरी प्रधान ) ये डिसाइड करते हैं कि वह अपनी मां तुलसी की घर के कामों में मदद करेंगे. वहीं, मिहिर मॉर्निंग वॉक से घर आता है और सीधा अपने रूम में चला जाता है,ये देखकर गायत्री (कमालिका गुहा) चाल चलती है और तुलसी का मजाक बनाती है. उसकी बातों से तुलसी बहुत रोती है. लेकिन फिर उसका परिवार उसे खुश करने की कोशिश करता है.
मिहिर ने तुलसी को दिया खास तोहफा
दूसरी ओर मिहिर 38वीं सालगिरह पर तुलसी को बड़ा तोहफा देता है. वो उसे कार देकर सरप्राइज देता है, जिसे देखकर वह इमोशनल हो जाती है. इस दौरान मिहिर उससे कहता है कि वो हमेशा उसका साथ चाहता है. वहीं, शो में अंगद तुलसी का चहीता है और उसे बहुत प्यार करता है. उसकी एक बहन भी है जो तुलसी से चिढ़ती है. इतना ही नहीं वो खुद को सभी लोगों से पराया समझती है. ऐसे में ये बात तो साफ हो गई है कि तुलसी के लिए आगे कई मुसीबतें खड़ी होने वाली है.
ये भी पढ़ें- अजान पर बयान देकर हुए गंजे, कन्नड़ भाषा और पहलगाम को लेकर भी विवादों में फंसे थे ये सिंगर