Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मिहिर ने तुलसी को दिया ये खास तोहफा, नाकाम हुई इस शख्स की चाल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के पहले एपिसोड में तुलसी ने दर्शकों को अपने परिवार से मिलवाया. चलिए जानते हैं शो में और क्या-क्या देखने को मिला.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के पहले एपिसोड में तुलसी ने दर्शकों को अपने परिवार से मिलवाया. चलिए जानते हैं शो में और क्या-क्या देखने को मिला.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 (1)

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Photograph: (Social Media)

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन शुरू हो गया है. 29 जुलाई को शो का पहला एपिसोड टेलिकास्ट किया गाय, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. शो की शुरुआत में तुलसी अपने पूरे परिवार से मिलवाती है. इसके साथ ही शो में दिखाया गया है कि बिना तुलसी के शांति निकेतन में उनका परिवार कुछ भी काम नहीं कर पाता है. शो में फैमिली वैल्यूज के साथ-साथ दुश्मन की चाल भी देखने को मिली. चलिए जानते हैं, सालों बाद शो की कहानी ने क्या मोड लिया है.

नाकाम हुई इस शख्स की चाल

Advertisment

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के पहले एपिसोड में तुलसी पुरानी वैल्यूज के बारे में भी बताती है. फिर घर के बाहर पूजा करते हुए तुलसी बा को अपनी शादी की 38वीं सालगिरह पर सास सविता (अपारा मेहता) को याद करती है और फिर उसे  एहसास होता है कि वो इस दुनिया में नहीं हैं,  दूसरी तरफ करण (हितेन तेजवानी) और नंदिनी (गौरी प्रधान ) ये डिसाइड करते हैं कि वह अपनी मां तुलसी की घर के कामों में मदद करेंगे. वहीं, मिहिर मॉर्निंग वॉक से घर आता है और सीधा अपने रूम में चला जाता है,ये देखकर गायत्री (कमालिका गुहा) चाल चलती है और तुलसी का मजाक बनाती है. उसकी बातों से तुलसी बहुत रोती है. लेकिन फिर उसका परिवार उसे खुश करने की कोशिश करता है.

मिहिर ने तुलसी को दिया खास तोहफा

दूसरी ओर मिहिर 38वीं सालगिरह पर  तुलसी को बड़ा तोहफा देता है. वो उसे कार देकर  सरप्राइज देता है, जिसे देखकर वह इमोशनल हो जाती है. इस दौरान मिहिर उससे कहता है कि वो हमेशा उसका साथ चाहता है. वहीं, शो में अंगद तुलसी का चहीता है और उसे बहुत प्यार करता है. उसकी एक बहन भी है जो तुलसी से चिढ़ती है. इतना ही नहीं वो खुद को सभी लोगों से पराया समझती है. ऐसे में ये बात तो साफ हो गई है कि तुलसी के लिए आगे कई मुसीबतें खड़ी होने वाली है.

ये भी पढ़ें- अजान पर बयान देकर हुए गंजे, कन्नड़ भाषा और पहलगाम को लेकर भी विवादों में फंसे थे ये सिंगर

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Ekta Kapoor smriti irani Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Advertisment