अकड़ू है क्योंकि सास भी कभी बहू थी की ये एक्ट्रेस, बीच में छोड़कर जाती थी शूट, सेट पर करती थी लड़ाई

Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Actress: टीवी के पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि ये एक्ट्रेस खुद को अकड़ू बताती है. वहीं, ये सेट पर लड़ाई भी किया करती थी.

Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Actress: टीवी के पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि ये एक्ट्रेस खुद को अकड़ू बताती है. वहीं, ये सेट पर लड़ाई भी किया करती थी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Gauri

Gauri Photograph: (Gauri Pradhan (Instagram))

Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Actress: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कई हसीनाएं अपनी एक्टिंग और अदाओं को लेकर जानी-जाती है. लेकिन कई ऐसी भी होती है, जिनका बर्ताव कैमरे के सामने तो अच्छा रहता है, लेकिन सेट के पीछे वो काफी अकड़ू रहती है. कुछ ऐसा ही नेचर टीवी के पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि इस एक्ट्रेस का हुआ करता था. इस एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो सेट पर रोज लड़ाई किया करती थी, जिसके लिए वो पॉपुलर भी हो गई थी. चलिए जानते हैं, कौन है ये टीवी एक्ट्रेस. 

Advertisment

कौन है ये टीवी एक्ट्रेस? 

हम बात कर रहे हैं, क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी की बहू नंदिनी के रोल में नजर आई एक्ट्रेस गौरी प्रधान की, जो 16 सितंबर को अपना 48वां जन्मदिन (Gauri Pradhan) मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई शोज किए, जिनमें से एक  पॉपुलर शो कुटुंब भी था. इस शो को लेकर हसीना काफी पॉपुलर थी. कहा जाता है कि इस शो के दौरान सेट पर गौरी की काफी लड़ाइयां हुआ करती थीं. इसके बारे में खुद गौरी ने भी सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में  बात की थी. उन्होंने कहा था- 'मैं काफी पंक्चुअल थीं और एक्स्ट्रा घंटे काम नहीं कर सकती थी. इसकी वजह से मेरी रोज लड़ाई हुआ करती थी, ये बहुत ही ज्यादा नॉर्मल हो चुका था.'

खुद को एक्ट्रेस ने बताया अकड़ू 

गौरी प्रधान ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया था कि वो सेट पर समय से पहुंचने और वक्त पर घर जाने के लिए काफी पॉपुलर हो गई थी. उन्होंने कहा- 'मुझे लंबे बालों के लिए विग पहनना पड़ता था. जैसे ही रात के 9 बजते थे, सभी एक-दूसरे की तरफ देखने लगते थे. मैं तो बस अपना विग निकाला करती थी और शूट के बीच ही घर के लिए चल देती थी. अब मैं वक्त से आई होती थी और समय पर जाना मेरा हक था. सेट पर रोज लड़ाई हुआ करती थी. लेकिन, ये पता होता था कि वापस रोज आना है. इसके लिए मैं जानी जाती थी, लोगों को मेरे साथ काम करना मुश्किल हो जाता था. मैं अकड़ू हूं.'

गौरी की पर्सनल लाइफ

गौरी प्रधान  (Gauri Pradhan) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने मशहूर टीवी एक्टर हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) से शादी की है. इस जोड़ी की लवस्टोरी टीवी की मशहूर प्रेमकहानियों में से एक है.दोनों ने पहली बार एक साथ एड में काम किया था. इसके बाद कुटुंब में भी दोनों का साथ देखा गया. पहले लड़ाई और नोक-झोक से शुरू हुआ दोनों का रिश्ता प्यार में बदला और फिर साल 2004 में इन्होंने शादी कर ली. 2009 में इस जोड़ी को 2 जुड़वा बच्चे हुए, जिनका नाम इन्होने नेवान और कात्या रखा हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों गौरी क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में नजर आ रही हैं. 

ये भी पढ़ें- इग्नोर किया था मां का आखिरी फोन, डेढ़ महीने बाद पिता को भी खोया, कॉमेडियन कीकू शारदा का छलका दर्द

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Gauri pradhan Hiten tejwani मनोरंजन न्यूज़ gauri pradhan birthday
Advertisment