इग्नोर किया था मां का आखिरी फोन, डेढ़ महीने बाद पिता को भी खोया, कॉमेडियन कीकू शारदा का छलका दर्द

Kiku Sharda on Rise and Fall: कॉमेडियन कीकू शारदा हाल ही में बताया कि वो अपनी मां का आखिरी फोन कॉल नहीं उठा पाए थे. वहीं, बाद में पिता को भी खो बैठे.

Kiku Sharda on Rise and Fall: कॉमेडियन कीकू शारदा हाल ही में बताया कि वो अपनी मां का आखिरी फोन कॉल नहीं उठा पाए थे. वहीं, बाद में पिता को भी खो बैठे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kiku

Kiku Photograph: (Rise and Fall (Mx Player))

Kiku Sharda on Rise and Fall: अश्नीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ की इन दिनों चारो तरफ चर्चा हो रही है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट पहुंचे हैं, जो फैंस का मनोरंजन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं, फिर चाहे वो भोजपुरी स्टार पवन सिंह हो, धनश्री वर्मा हो या फिर कीकू शारदा. हर कोई  खूब  सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब हाल ही में घर का माहौल काफी इमोशनल हो गया था, जब संगीता फोगाट ने ससुर के निधन के बाद शो को छोड़ दिया. इस दौरा कीकू शारदा ने भी अपनी मां और पिता को याद कर रोने लगे.

नहीं उठा पाए थे मां का आखिरी कॉल

Advertisment

सबको हंसाने वाले कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने हाल ही में शो ‘राइज एंड फॉल’ में उस समय को याद कि जब उनकी मां का निधन हो गया था और 45 दिन के बाद ही पिता को भी खो दिया था. अपना दर्द बयां करते हुए कॉमेडियन ने कहा- 'इस दुख से उबरने में समय लगता है. मैं अपनी मां के आखिरी फोन का जवाब नहीं दे पाए थे. क्योंकि में अमेरिका में था, बिजी था. मैंने सोचा कि  कल फोन कर लूंगा. लेकिन, अगले दिन वो नहीं रहीं. फिर पिता का भी डेढ़ महीने में निधन हो गया.'

कीकू ने कंटेस्टेंट्स को दी सलाह

इस दौरान कीकू शारदा ने सभी को सलाह दी कि अपने माता-पिता से बात करों. कॉमेडियन ने कहा-'हर किसी के जीवन के बारे में तो नहीं जानता. लेकिन सभी को अपने प्रियजनों के करीब रहना चाहिए और समय बिताना चाहिए. अपने पैरेंट्स के संपर्क में भी रहें, कब क्या हो जाए कुछ नहीं पता.' वहीं, शो कि बात करें तो ये दर्शकों का पसंदीदा बन गया है. इसने ‘बिग बॉस’ तक को पीछे छोड़ दिया. इसके लिए अश्नीर ग्रोवर ने पवन सिंह का नाम लिया और कहा कि ये सब पवन की वजह से हो पा रहा है. वहीं, घर वाले रूलर और कैदी बनकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: आउट होते ही नगमा ने किससे मांगी माफी? इमोशनल पोस्ट शेयर कर कह डाली ये बात

reality show Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Entertainment News in Hindi rise and fall Kiku Sharda Video Kiku Sharda
Advertisment