13 साल छोटी शिवांगी जोशी से हुआ कुशाल टंडन का ब्रेकअप, एक्टर ने खुद किया ऐलान, फिर डिलीट कर दिए पोस्ट

Kushal Tandon-Shivangi Joshi Breakup: टीवी के पॉपुलर कपल कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का ब्रेकअप हो गया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी. लेकिन बाद में पोस्ट डिलीट कर दिया.

Kushal Tandon-Shivangi Joshi Breakup: टीवी के पॉपुलर कपल कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का ब्रेकअप हो गया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी. लेकिन बाद में पोस्ट डिलीट कर दिया.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
shivangi kushal

Kushal Tandon-Shivangi Joshi

Kushal Tandon-Shivangi Joshi Breakup:  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी सीरियल में नायरा का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) पिछले काफी समय से अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बने हुए थे. पिछले साल अक्टूबर में ही एक्टर ने रिलेशन कंफर्म किया था और कहा था कि वो प्यार में हैं. लेकिन अब  कुशाल ने सोशल मीडिया पर शिवांगी संग ब्रेकअप का ऐलान भी कर दिया.  लेकिन उसके तुरंत बाद ही एक्टर ने अपने पोस्ट को डिलीट भी कर दिया.

Advertisment

कुशाल ने खुद किया ब्रेकअप का ऐलान

दरअसल शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और कुशाल टंडन (Kushal Tandon) के ब्रेकअप की खबरें तब उड़ी जब कपल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया. इसी बीच कुशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक चार स्टोरी शेयर की. इस पोस्ट में उन्होंने शिवांगी संग ब्रेकअप का ऐलान किया. एक्टर ने लिखा- 'मैं अपने चाहने वाले सभी फैंस को बताना चाहता हूं कि पांच महीने से मैं और शिवांगी साथ में नहीं है. तो हां...' वहीं, एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'मैं और शिवांगी साथ नहीं है, अब लगभग 4 महीने हो गए हैं. मैं मेरे परिवार का हिस्सा हमेशा रहेगी.' वहीं एक पोस्ट में उन्होंने खुद को सिंगल बताया और एक्ट्रेस के लिए प्यार भेजा.

kushal tandon

एक्टर ने डिलीट कर दिए पोस्ट 

कुशाल ने पहले तो शिवांगी के साथ ब्रेकअप कंफर्म किया. फिर कुछ ही मिनटों में उन्होंने पोस्ट को डिलीट भी कर दिया. लेकिन अब उनके पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. बता दें कि शिवांगी कुशाल से 13 साल छोटी हैं. दोनों के बीच की नजदीकियां  टीवी शो ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ के सेट से शुरू हुए थे. इसके बाद दोनों अक्सर साथ में स्पॉट किए जाने लगे. दोनों का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें शिवांगी एक्टर को किस करते दिखीं थी. वहीं, मार्च में ही शिवांगी ने कुशाल के बर्थडे पर एक प्यारा पोस्ट किया था. वहीं, हाल ही में हसीना ने अपने बर्थडे मनाया था, लेकिन कुशाल ने कोई पोस्ट नहीं किया था.

ये भी पढ़ें-  शादीशुदा होने के बावजूद इस एक्टर ने श्रीदेवी से की गुपचुप शादी, पहली फिल्म ने ही बना दिया था सुपरस्टार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Shivangi Joshi Kushal Tandon latest entertainment news Kushal Tandon dating Kushal Tandon dating Shivangi Joshi latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ kushal tandon shivangi joshi breakup
      
Advertisment