/newsnation/media/media_files/2025/09/07/kunika-sadanand-son-told-painful-story-of-actressin-bigg-boss-19-salman-khan-crying-after-hearing-it-2025-09-07-18-49-38.jpg)
Bigg Boss 19 Updates
Bigg Boss 19 Updates: इन दिनों सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ काफी सुर्खियों में है. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच लगातार विवाद देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में दो बड़ी चीजें देखने को मिली, जहां सलमान खान ने फरहाना भट्ट को जमकर फटकार लगाई, तो वहीं दिग्गज एक्ट्रेस कुनिका सदानंद की निजी जिंदगी की कहानी सामने आई, जिसे सुनकर हर कोई भावुक हो गया.
फरहाना भट्ट पर भड़के सलमान खान
पिछले कुछ एपिसोड्स में फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद के बीच तीखी बहस देखने को मिली. बहस के दौरान फरहाना ने न सिर्फ कुनिका के परिवार और निजी जीवन को निशाना बनाया, बल्कि उन्हें 'दो कौड़ी की एक्ट्रेस' कहकर अपमानित भी किया. उनके इस व्यवहार को लेकर सलमान खान ने वीकेंड के वार में फरहाना की कड़ी आलोचना की और उन्हें जमकर लताड़ा.
बेटे अयान ने सुनाई मां की संघर्ष भरी कहानी
वहीं इस भावुक एपिसोड में कुनिका सदानंद के छोटे बेटे, अयान बिग बॉस के मंच पर पहुंचे और अपनी मां के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज दिया. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां ने जीवनभर सिर्फ प्यार की तलाश की, लेकिन उन्हें वो कभी नहीं मिला. उन्होंने कहा, 'मां ने 17 साल की उम्र में परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. उस शादी से एक बेटा हुआ, लेकिन शादी टूट गई और कुछ समय बाद उनका बच्चा किडनैप हो गया.'
अयान ने आगे बताया कि कुनिका ने अपने बच्चे की कस्टडी पाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और कड़ी मेहनत से पैसे कमाए. अयान ने कहा, 'वो हर हफ्ते मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट लेती थीं. खुद के पास कुछ नहीं बचता था, लेकिन अपने बच्चे के लिए उन्होंने सब किया.' वहीं उनके इन शब्दों को सुनकर शो के होस्ट सलमान खान समेत सभी घरवाले भी भावुक हो उठे.
'आप मेरी मां हैं, मैं सबसे लकी हूं'
बेटे अयान ने मंच से फरहाना भट्ट को भी जवाब देते हुए अपनी मां का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा, 'आपको पूरा हिंदुस्तान देख रहा है, आप कमाल कर रही हैं. घर पर आपकी 12 साल की पोती, मैं, आपका बड़ा बेटा, बहू सबको आप पर गर्व है. मैं दुनिया का सबसे लकी इंसान हूं कि आप मेरी मां हैं.' इसके साथ ही अयान ने अपनी मां से कहा कि अब उन्हें अपनी ज़िंदगी खुद के लिए जीनी चाहिए, और मजबूती से आगे बढ़ना चाहिए.
ये भी पढ़ें: मीका सिंह ने बिपाशा बसु को लेकर फिर दिया बड़ा बयान, खुलेआम कह डाली ये बात