'कुंडली भाग्य' की प्रीता ने बेटे को शूरवीर और बेटी को दिया देवी का नाम, बच्चों के जन्म के 4 महीने बाद दिखाया चेहरा

Shraddha Arya Twins name: 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने 29 अप्रैल 2024 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. वहीं बच्चों के जन्म के चार महीने के बाद एक्ट्रेस ने उनकी तस्वीरें शेयर कर उनका नाम भी बता दिया है.

Shraddha Arya Twins name: 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या ने 29 अप्रैल 2024 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. वहीं बच्चों के जन्म के चार महीने के बाद एक्ट्रेस ने उनकी तस्वीरें शेयर कर उनका नाम भी बता दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Proj्ेन े्ct (47)

श्रद्धा ने दिखाया अपने बच्चों का चेहरा

Shraddha Arya Twins name: 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने 29 अप्रैल 2024 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, जिसमें एक बेटी और एक बेटी है. वहीं बच्चों के जन्म के बाद से एक्ट्रेस अक्सर उनके साथ तस्वीरें शेयर करती हुईं नजर आती हैं. हालांकि उन्होंने अब तक अपने फैंस को बच्चों का चेहरा नहीं दिखाया है. इसी बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने जिगर के टुकड़ों को दुनिया से रूबरू करवा दिया है, साथ ही उनका नाम भी रिवील कर दिया है.

Advertisment

श्रद्धा ने दिखाया अपने बच्चों का चेहरा

श्रद्धा ने अपने दोनों बच्चों की तस्वीर जो शेयर की है, उसमें उनका चेहरा तो दिखाई दे रहा है लेकिन ये तस्वीरें घिबली आर्ट्स से बनाई गई है. श्रद्धा ने 4 फोटोज शेयर की हैं, जिसमें से पहले में दोनों बच्चे लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरे में बेटे की सिंगल तस्वीर और तीसरे में बेटी की सिंगल तस्वीर शेयर की है. आखिरी फोटो में एक्ट्रेस अपने पति और दोनों बच्चों के साथ दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में अपने बच्चों का नाम बताया है.

बेहद खास है एक्ट्रेस के बच्चों का नाम

एक्ट्रेस ने लिखा है-  'हमारे दो छोटे बवंडरों से मिलिए- शौर्य और सिया. जुड़वा बच्चे. पहले जीवन बहुत शांत था. बस इतना बवाल नहीं था.' अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग उनके बच्चों की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. फैंस ने लिखा है Ghibli के जरिए ही सही, बच्चों का चेहरा तो दिखाया है. वहीं इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी तारीफ की. वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस के बच्चों के नाम की भी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने बेटे को शूरवीर और बेटी को देवी का नाम दिया है, जो कि बेहद ही खूबसूरत है. शौर्य के नाम के मतलब है 'बहादुरी, वीरता, पराक्रम, शूरता'. वहीं, सिया के नाम का मतलब- देवी सीता, सफेद चांदनी, एक सुंदर स्त्री होता है.

ये भी पढ़ें- इन बॉलीवुड फिल्मों के सेट हैं सबसे महंगे, मेकर्स ने खर्च किए थे करोड़ों रुपये

Entertainment News in Hindi latest entertainment news shraddha arya Shraddha Arya Viral Pic Shraddha Arya Blessed With Twins Shraddha Arya babies Shraddha Arya Twins name and photo Shraddha Arya twins name Shraddha Arya twins name meaning
      
Advertisment