'कुमकुम भाग्य' की फेमस एक्ट्रेस की टूटी शादी, 9 साल बाद हो रहा तलाक

Mugdha-Ravish Divorce: कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस की पति संग 9 साल की शादी टूट गई है. दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं. अब पोस्ट शेयर कर तलाक की अनाउंसमेंट कर दी गई है.

Mugdha-Ravish Divorce: कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस की पति संग 9 साल की शादी टूट गई है. दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं. अब पोस्ट शेयर कर तलाक की अनाउंसमेंट कर दी गई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kumkum Bhagya fame mugdha chaphekar and ravish desai getting divorced after 9 years.....

Image Source Social Media

Mugdha-Ravish Divorce: हाल ही में ये खबर सामने आई है कि कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस अपने पति से तलाक ले रही हैं. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम मुग्धा चाफेकर. मुग्धा 'पृथ्वीराज चौहान' और 'कुमकुम भाग्य' जैसे सीरियल में काम करके लोगों का दिल जीत चुकी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में आ गईं हैं. जी हां, मुग्धा के पति एक्टर रविश देसाई ने शादी के 9 साल बाद अब अलग होने की अनाउंसमेंट की है. 

Advertisment

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

आपको बता दें कि मुग्धा चाफेकर अपने पति रविश देसाई से आधिकारिक तौर पर अलग हो गईं हैं. दोनों ने शादी के 9 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है. एक्टर रविश देसाई ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से प्राइवेसी की मांग की है.

रविश देसाई ने पोस्ट शेयर करते हुए कही ये बात

रविश देसाई ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि, वो पत्नी मुग्धा चाफेकर से पिछले एक से साल से अलग रह रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत चिंतन और सोचने के बाद मुग्धा और मैंने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है. एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है. हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक खूबसूरत सफर तय किया है, जो हमारी पूरी जिंदगी जारी रहेगा'. 

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, 'हम अपने फैंस, चाहने वालों और मीडिया से यही रिक्वेस्ट करना चाहते हैं कि वह दयालु और सहायक बनें. हमें प्राइवेसी दें जिसकी हमें सबसे ज्यादा जरूरत है. प्लीज़ किसी भी झूठी कहानी और स्टेटमेंट पर बिल्कुल यकीन नहीं करें. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद'.

ये भी पढ़ें: मनोज कुमार की अंतिम यात्रा में अभिषेक बच्चन ने खोया आपा, एंग्री मोड में दिखे जूनियर बच्चन

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Kumkum Bhagya tv show KumKum Bhagya Mugdha Chaphekar Ravish Desai
      
Advertisment