/newsnation/media/media_files/2025/04/05/UWksc96D8H6qhHWKR8R5.jpg)
Image Source Social Media
Mugdha-Ravish Divorce: हाल ही में ये खबर सामने आई है कि कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस अपने पति से तलाक ले रही हैं. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम मुग्धा चाफेकर. मुग्धा 'पृथ्वीराज चौहान' और 'कुमकुम भाग्य' जैसे सीरियल में काम करके लोगों का दिल जीत चुकी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में आ गईं हैं. जी हां, मुग्धा के पति एक्टर रविश देसाई ने शादी के 9 साल बाद अब अलग होने की अनाउंसमेंट की है.
पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
आपको बता दें कि मुग्धा चाफेकर अपने पति रविश देसाई से आधिकारिक तौर पर अलग हो गईं हैं. दोनों ने शादी के 9 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है. एक्टर रविश देसाई ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने फैंस से प्राइवेसी की मांग की है.
रविश देसाई ने पोस्ट शेयर करते हुए कही ये बात
रविश देसाई ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि, वो पत्नी मुग्धा चाफेकर से पिछले एक से साल से अलग रह रहे हैं. उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत चिंतन और सोचने के बाद मुग्धा और मैंने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है. एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है. हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक खूबसूरत सफर तय किया है, जो हमारी पूरी जिंदगी जारी रहेगा'.
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, 'हम अपने फैंस, चाहने वालों और मीडिया से यही रिक्वेस्ट करना चाहते हैं कि वह दयालु और सहायक बनें. हमें प्राइवेसी दें जिसकी हमें सबसे ज्यादा जरूरत है. प्लीज़ किसी भी झूठी कहानी और स्टेटमेंट पर बिल्कुल यकीन नहीं करें. आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद'.
ये भी पढ़ें: मनोज कुमार की अंतिम यात्रा में अभिषेक बच्चन ने खोया आपा, एंग्री मोड में दिखे जूनियर बच्चन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us