/newsnation/media/media_files/2025/03/13/VHepOlKXZAnL4fI05Nw4.jpg)
कुमार विश्वास की बेटी का दिखा मॉर्डन अंदाज
Kumar Vishwas Daughter honeymoon: मशहूर कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में अपनी बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की बड़े ही धूमधाम से शादी की है. अग्रता 2 मार्च को पवित्र खंडेलवाल के साथ उदयपुर के लीला पैलेस में शादी के बंधंन में बंधी. दोनों की शादी काफी ग्रैंड लेवल पर हुई. वहीं न्यूली वेड कपल के लिए दिल्ली के अशोका होटल में शानदार रिसेप्शन पार्टी भी आयोजित की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की तमाम नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं.
कुमार विश्वास की बेटी का दिखा मॉडर्न अंदाज
वहीं अब शादी के बाद कुमार विश्वास की बेटी हनीमून के लिए मालदीव गई हैं, जहां से हाल ही में वह अपनी एक तस्वीर शेयर कर चर्चा में आ गई हैं. इस तस्वीर में अग्रता का विदेश जाकर बदला हुआ रूप चर्चा में छाया है. जहां पति की बाहों में वह मॉडर्न अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. अग्रता शर्मा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह शादी के 10 दिन बाद ही उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है.
समुद्र किनारे पति की बाहों में हुईं रोमांटिक
इस तस्वीर में अग्रता कलरफुल स्कर्ट- टॉप पहनी नजर आ रही हैं. जहां हसीना का क्रॉप टॉप स्लीवलेस है, तो वहीं स्कर्ट रफल है. बात उनके पति के लुक की करें तो पवित्र इस तस्वीर में वाइट प्रिंटेड शर्ट के साथ बेज कलर की पैंट्स पहने नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका अंदाज डैशिंग दिख रहा है.
नई नवेली दुल्हनिया इस तस्वीर में वेस्टर्न कपड़े पहनकर अपने पति की बाहों में रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. आप देख सकते हैं कि तस्वीर में समुद्र की लहरों के बीच पवित्र अपनी दुल्हनिया को गोद उठाए रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं. कपल की ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वहीं फैंस कुमार विश्वास की बेटी के मॉडर्न लुक की भी खूब चर्चा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स को बनाते हैं निशाना', होली पर बरसाना में ऐसा नजारा देखकर एक्टर का फूटा गुस्सा