कुमार विश्वास ने किया बेटी अग्रता की शादी में जमकर डांस, खूब वायरल हो रहा Video

Kumar Vishwas Daughter Agrata Marriage: कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी का आयोजन उदयपुर के लीला पैलेस में किया गया था. जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुमार विश्वास ज़बरदस्त ठुमके लगाते नजर आए हैं.

Kumar Vishwas Daughter Agrata Marriage: कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी का आयोजन उदयपुर के लीला पैलेस में किया गया था. जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुमार विश्वास ज़बरदस्त ठुमके लगाते नजर आए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
jhn

image source social media

Kumar Vishwas Daughter Agrata Marriage: प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा ने शादी कर ली है जिसका आयोजन उदयपुर के लीला पैलेस में तीन दिनों के लिए किया गया था. विवाह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों-शोरो से वायरल हो रही है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें डॉ. कवि साहब और उनकी पत्नी मंजू शर्मा नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

Advertisment

कुमार विश्वास ने किया जबरदस्त डांस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कुमार विश्वास बॉलीवुड के प्रसिद्ध सॉन्ग गल्ला गूडियां पर जबरदस्त अंदाज में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें उनकी पत्नी मंजू शर्मा भी मौजूद थीं.

ग्रैंड सेरेमनी में हुई शादी 

अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल की शादी बहुत ही शाही अंदाज मे की गई है. फोटोज में अग्रता लाल रंग के शानदार जोड़े में दिखाई दी जिसके लिए उन्होंने राजस्थानी कुंदन जड़ाऊ ज्वेलरी के साथ ट्रेडिशनल लुक अपनाया. मैं दूसरी ओर दूल्हे राजा ने गोल्डन शेरवानी पहन रॉयल लुक अपनाया था.

पिछले साल अप्रैल में उनकी सगाई और रोका समारोह का आयोजन किया गया था, जो काफी चर्चित रहा था। शादी समारोह में हल्दी, मेहंदी, संगीत और फेरे की सभी रस्में धूमधाम से पूरी की गईं।

कई बड़े सितारे हुए शामिल 

अग्रता की वेडिंग सेरेमनी में सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे सिंगर्स ने भी शिरकत की और वहां मौजूद सभी के लिए अपनी आईकॉनिक परफॉर्मेंस से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए थे. शादी समारोह में कुल 200 लोग शामिल हुए जिनमें राजनीति और साहित्य से जुड़ी बड़ी हस्तियां भी मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें:  किसी रजवाड़े से कम नहीं है IIFA Awards के इनविटेशन कार्ड्स, यहां देखें इसकी तस्वीरें

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Kumar Vishwas kumar vishwas daughter marriage
      
Advertisment