किसी रजवाड़े से कम नहीं है IIFA Awards के इनविटेशन कार्ड्स, यहां देखें इसकी तस्वीरें

IIFA Awards 2025: आईफा अवार्ड 2025 के इनविटेशन कार्ड्स की पहली झलक रिवील कर दी गई है जो इस साल जयपुर में होस्ट किए जा रहे हैं. जानते हैं क्या है इन में खास.

IIFA Awards 2025: आईफा अवार्ड 2025 के इनविटेशन कार्ड्स की पहली झलक रिवील कर दी गई है जो इस साल जयपुर में होस्ट किए जा रहे हैं. जानते हैं क्या है इन में खास.

author-image
Uma Sharma
New Update
dfg

image source social media

IIFA Awards 2025: आइफा अवॉर्ड्स के लिए तैयारी लगभग शुरू कर दी गई है जो इस बार जयपुर में आयोजित किए जा रहे हैं. लगभग 6 साल बाद आइफा को इंडिया में होस्ट किया जा रहा है जिसने फैंस को काफी ज्यादा एक्साइट कर दिया है और आज आइफा के इनविटेशन कार्ड्स की पहली झलक रिवील कर दी गई है. क्या है इन में खास चलिए जानते हैं.

Advertisment

7 किलो के करीब है कार्ड्स का वजन

इन कार्ड्स को डिजाइनर चंद्र प्रकाश गोयल और आशीष गोयल ने इस कार्ड को तैयार किया है, जिन्होंने पहले भी कई इवेंट्स के लिए कार्ड्स और इन्विटेशंस प्रिंट किए हैं. इसके साथ ही वीवीआईपी और मोस्ट वीवीआईपी गेस्ट के लिए अलग-अलग कार्ड बनाए गए हैं जिन्हें आर्टिफिशियल लेदर से बने विन्टेज बॉक्स का आकार दिया गया है और इस वजह से इन कार्ड्स का वजन करीबन 7 किलो के आसपास बताई जा रहा है.

th

इन कार्ड्स को जयपुर और बाड़मेरी मटेरियल के कपड़े से प्रिंट करके सजाया गया है. कार्ड को ओपन करते ही हवा महल, अल्बर्ट हॉल, सिटी पैलेस आईफा ट्रॉफी और स्टेज ग्रीन कारपेट के डिजाइंस देखते हैं दिखते हैं जो एक्रेलिक लेजर कटिंग और इंग्रेविंग से क्रिएट किए गए हैं. 

इनविटेशन कार्ड के साथ एक गिफ्ट बॉक्स बॉक्स

इसके साथ ही अवार्ड सेरेमनी में शामिल होने वाले लोगों को एक गिफ्ट बॉक्स भी दिया जा रहा है जिसमें सोने से वर्क वाली मार्बल प्लेट, लाख से बने 2 हाथी, मीनाकारी और कुंदन वर्क की चीज और एक नई तकनीक से बना खास गुलाब का इत्र हर इनविटेशन कार्ड के साथ मेहमानों को दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार आईफा की तरफ से 400 इनविटेशन बॉक्स 8 दिनों में तैयार करने को कहा गया था जिनका काम अपने फाइनल स्टेज पर लगभग पहुंच ही गया है.

mjhgjk

आइफा अवॉर्ड्स के बारे में

आईफा अवार्ड 2025 8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के कई फेमस सेलिब्रिटीज हिस्सा लेने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: क्या किशोर कुमार को पहले ही हो गया था अपनी मौत का आभास? मौत से पहले मजाक में कही थी ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi IIFA AWARDS IIFA Awards 2025
      
Advertisment