'उसने हमारी मां-बहन का रेप किया', सैफ-करीना के बेटे को लेकर ये क्या बोल गए कुमार विश्वास

Kumar Vishwas on Taimur Ali Khan: मशहूर कवि कुमार विश्वासने करीना-सैफ के बेटे तैमूर के नाम को लेकर विवादित टिप्पणी दी है. जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है.

Kumar Vishwas on Taimur Ali Khan: मशहूर कवि कुमार विश्वासने करीना-सैफ के बेटे तैमूर के नाम को लेकर विवादित टिप्पणी दी है. जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kareena saif ali khan

Kumar Vishwas on Taimur Ali Khan

Kumar Vishwas on Taimur Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और सैफ अली (Saif Ali Khan) के बड़े बेटे का तैमूर और छोटे का नाम जहांगीर अली खान पटौदी है. कपल को अपने बच्चों के नाम को लेकर कई बोर ट्रोल किया गया है. उन्हें धमकियां तक दी गई हैं. अब हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने करीना-सैफ के बेटे तैमूर के नाम को लेकर विवादित टिप्पणी दी है. उन्होंने अपने बयान से सैफ-करीना पर निशाना साधा है, जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. चलिए जानते हैं, कुमार विश्वास ने क्या कुछ कहा.

Advertisment

क्या बोले कुमार विश्वास

हाल ही में कुमार विश्वास ने ऐतिहासिक हस्तियों और उनके काम का जिक्र करते हुए सवाल उठाए है. ऐसे में उन्होंने सैफ-करीना के बड़े बेटे तैमूर (Taimur) के नाम को लेकर काफी आलोचना की. उन्होंने कहा- 'मायानगरी में बैठने वाले लोगों को समझना पड़ेगा कि देश क्या चाहता है. अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो-हीरोइन हम बनाएंगे. फिर तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी पर रखोगे. बहुत से नाम है, लेकिन आपको ये एक ही नाम मिला.'

'इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे'

कुमार विश्वास ने अपने बयान में आगे कहा- 'जिस बदतमीज, लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर हमारी मां- बहनों का रेप किया, आप लोगों को अपने बेटे का नाम रखने के लिए वो लफंगा ही मिला. अब अगर इसे हीरो बनाओगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये याद रखना. ये नया भारत है.' बता दें, ये पहली बार नहीं है जब  कुमार विश्वास ने ऐसा बयान दिया है, इससे पहले वो एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) की शादी को लेकर भी टिप्पणी कर चुके हैं. तब शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बेटी का साथ दिया था. 

ये भी पढ़ें- प्राइवेट गार्डन से स्विमिंग पूल तक, इतने एकड़ में फैला है सुनील शेट्टी का फार्महाउस, देखें फोटोज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Breaking news kareena kapoor khan Saif Ali Khan latest news in Hindi Kumar Vishwas Taimur Ali Khan Kavi Kumar Vishwas
      
Advertisment