New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/02/vSWctXKRMP5P6XhuDSew.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/01/02/HcPMYgbKTNpDZ80m6Gdp.jpg)
1/7
सुनील शेट्टी का फार्म हाउस मुंबई के पास हिल स्टेशन खंडाला में है. जहां वो अक्सर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताने जाते हैं. यहां, प्राइवेट गार्डन और स्विमिंग पूल भी है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/02/NcAo2gFRtwUlJPYVBXaa.jpg)
2/7
करीब 6200 वर्गफीट में फैले इस लैविश फार्महाउस में लिविंग रूम, 5 बेडरूम और किचन है. इसके साथ ही कई लग्जरी सुविधा भी हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/02/u2k47iFt9WPoys8GZNkR.jpg)
3/7
सुनील शेट्टी को प्लांटिंग करना बेहद पसंद है. ऐसे में वो यहां ऑर्गेनिक फल-सब्जियां उगाते है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/01/02/ZA340ak4boVMZbLZZAMF.jpg)
4/7
इस लैविश फार्महाउस की एंट्री गेट पर बुद्धा की मूर्ति लगाई गई है. इतना ही नहीं सुनील शेट्टी के इ फार्म हाउस में स्विमिंग पूल से लेकर कई जगह बुद्धा की मूर्ति लगाई गई है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/02/3uxcte3mBxdzjn7jZUen.jpg)
5/7
हरेभरे पहाड़ों के बीच सुनील के इस खूबसूरत फार्महाउस को देख आपको बड़ा ही रिफ्रेशिंग महसूस होगा. ऊंची छत, ग्लास विंडो, डोर्स, मिट्टी के बने डेकोरेट आइटम्स बेहद खूबसूरत हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/02/VsN5ibmOFEw2E9pfqMpK.jpg)
6/7
सुनील के इस फार्म हाउस की कीमत करीब 83 करोड़ रुपये हैं. यहां उनके पास कई ग्रेड डैन डॉग्स हैं. जिनके साथ अक्सर वो खेलते हुए नजर आते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/02/9ppWwiLP7KantcAF7UUW.jpg)
7/7
फार्म हाउस के अंदर भी एक्टर ने कई पौधे लगाए है. वहीं, एक दीवार में भगवान, मताओं और पौराणिक कथाओं से जुड़ी पेंटिंग भी लगाई है.
suniel shetty Net Worth
suniel shetty farm house
latest news in Hindi
Entertainment News in Hindi
Suniel Shetty
Bollywood News in Hindi