30 लाख के मानहानि केस के बीच Kumar Sanu पहुंचे वृंदावन, प्रेमानंद जी महाराज हुए मंत्रमुग्ध

Kumar Sanu Meets Premanand Ji Maharaj: कुमार सानू ने पति के खिलाफ याचिका दायर किया है. इस बीच सिंगर हाल ही में वृंदावन पहुंचे जहां कुमार सानू प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की.

Kumar Sanu Meets Premanand Ji Maharaj: कुमार सानू ने पति के खिलाफ याचिका दायर किया है. इस बीच सिंगर हाल ही में वृंदावन पहुंचे जहां कुमार सानू प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Kumar Sanu meets Premanand Ji Maharaj Sing song Tum Dena Saath Mera

Photograph: (Bhajan Marg Official)

Kumar Sanu Meets Premanand Ji Maharaj: बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू एक बार फर सुर्खियों में हैं. सिंगर ने अपनी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य पर बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि का केस किया है और 30 लाख रुपये का हर्जाना मांगा है. ये मामला सिंगर के तलाक के 20 साल बाद सामने आया है. इसी कानूनी लड़ाई के बीच कुमार सानू शांति की तलाश में वृंदावन पहुंचे. वहां सिंगर ने प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की और अपना मशहूर गाना भी प्रेमानंद जी को सुनाया.

Advertisment

प्रेमानंद जी को कुमार सानू ने सुनाया गाना 

प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात करते हुए पहले कुमार सानू ने उन्हें गाना 'तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा' सुनाया. महाराज जी सिंगर का गाना सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए और जमकर तारीफ की. प्रेमानंद महाराज जी ने कुमार सानू से कहा, 'हमारी सांसें बहुत कीमती हैं. आपने 50 साल में जो ऐश्वर्या कमाया, ऐसी कीमती सांसों में हम भगवान का नाम लें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा. शिव की चाह है तो उनका नाम लेते रहिए.' दर्शकों ने इस वीडियो पर राधे-राधे लिखकर जमकर प्यार लुटाया.

पति के खिलाफ की याचिका दायर

कुमार सानू ने अपनी एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले की सुनवाई 17 दिसंबर को हुई. यह केस कुमार सानू की वकील सना रईस खान ने दाखिल किया है, जो इससे पहले बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. दरअसल, रीटा भट्टाचार्य ने वायरल भयानी और फिल्म विंडो जैसे मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इंटरव्यू दिए थे, जिनमें उन्होंने कुमार सानू पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. रीटा ने आरोप लगाया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें भूखा रखा गया, किचन में बंद किया गया, दूध और दवाइयां नहीं दी गईं और बच्चे के जन्म के समय कोर्ट केस चल रहा था.

ये भी पढ़ें: Pawan singh और मिस्ट्री गर्ल के रिश्ते का क्या है राज? एक्ट्रेस ने पावर स्टार की फोटो छोड़ सारी पोस्ट की डिलीट

kumar sanu premanand ji maharaj
Advertisment