/newsnation/media/media_files/2026/01/12/kumar-sanu-meets-premanand-ji-maharaj-sing-song-tum-dena-saath-mera-2026-01-12-19-56-55.jpg)
Photograph: (Bhajan Marg Official)
Kumar Sanu Meets Premanand Ji Maharaj: बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू एक बार फर सुर्खियों में हैं. सिंगर ने अपनी पूर्व पत्नी रीता भट्टाचार्य पर बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि का केस किया है और 30 लाख रुपये का हर्जाना मांगा है. ये मामला सिंगर के तलाक के 20 साल बाद सामने आया है. इसी कानूनी लड़ाई के बीच कुमार सानू शांति की तलाश में वृंदावन पहुंचे. वहां सिंगर ने प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की और अपना मशहूर गाना भी प्रेमानंद जी को सुनाया.
प्रेमानंद जी को कुमार सानू ने सुनाया गाना
प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात करते हुए पहले कुमार सानू ने उन्हें गाना 'तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा' सुनाया. महाराज जी सिंगर का गाना सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए और जमकर तारीफ की. प्रेमानंद महाराज जी ने कुमार सानू से कहा, 'हमारी सांसें बहुत कीमती हैं. आपने 50 साल में जो ऐश्वर्या कमाया, ऐसी कीमती सांसों में हम भगवान का नाम लें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा. शिव की चाह है तो उनका नाम लेते रहिए.' दर्शकों ने इस वीडियो पर राधे-राधे लिखकर जमकर प्यार लुटाया.
पति के खिलाफ की याचिका दायर
कुमार सानू ने अपनी एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले की सुनवाई 17 दिसंबर को हुई. यह केस कुमार सानू की वकील सना रईस खान ने दाखिल किया है, जो इससे पहले बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. दरअसल, रीटा भट्टाचार्य ने वायरल भयानी और फिल्म विंडो जैसे मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इंटरव्यू दिए थे, जिनमें उन्होंने कुमार सानू पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. रीटा ने आरोप लगाया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें भूखा रखा गया, किचन में बंद किया गया, दूध और दवाइयां नहीं दी गईं और बच्चे के जन्म के समय कोर्ट केस चल रहा था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us