कुमार सानू ने एक्स वाइफ के खिलाफ दायर किया मानहानि का केस, सिंगर ने मांगा 30 लाख रुपये का मुआवजा

Kumar Sanu Takes Legal Action Against Ex-Wife: कुमार सानू ने अपनी एक्स पत्नी रीटा भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है और 30 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की है.

Kumar Sanu Takes Legal Action Against Ex-Wife: कुमार सानू ने अपनी एक्स पत्नी रीटा भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है और 30 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kumar Sanu Takes Legal Action Against Ex-Wife

Kumar Sanu Takes Legal Action Against Ex-Wife

Kumar Sanu Takes Legal Action Against Ex-Wife: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू अपनी बेहतरीन गायकी और हिट गानों के लिए जाने जाते हैं. इस बीच कुमार सानू अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने अपनी एक्स पत्नी रीटा भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है और 30 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की है. कुमार सानू ने कोर्ट से यह भी अपील की है कि उन सभी इंटरव्यूज को हटाया जाए, जिनमें रीटा भट्टाचार्य ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. 

Advertisment

बॉम्बे हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

कुमार सानू ने अपनी एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले की सुनवाई 17 दिसंबर को हुई. यह केस कुमार सानू की वकील सना रईस खान ने दाखिल किया है, जो इससे पहले बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. दरअसल, रीटा भट्टाचार्य ने वायरल भयानी और फिल्म विंडो जैसे मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इंटरव्यू दिए थे, जिनमें उन्होंने कुमार सानू पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. रीटा ने आरोप लगाया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें भूखा रखा गया, किचन में बंद किया गया, दूध और दवाइयां नहीं दी गईं और बच्चे के जन्म के समय कोर्ट केस चल रहा था.

कुमार सानू का पक्ष

कुमार सानू का कहना है कि तलाक के दौरान बांद्रा फैमिली कोर्ट में दोनों के बीच यह सहमति बनी थी कि भविष्य में एक-दूसरे के खिलाफ कोई सार्वजनिक आरोप नहीं लगाए जाएंगे. उनका दावा है कि रीटा भट्टाचार्य के बयानों से उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचा है और उन्हें मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ी है. इसी को लेकर 27 सितंबर को कुमार सानू ने रीटा भट्टाचार्य और संबंधित मीडिया पोर्टल्स को लीगल नोटिस भेजा था, जिसमें इंटरव्यू हटाने की मांग के साथ क्रिमिनल कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी. अब यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

कुमार सानू और रीटा भट्टाचार्य का रिश्ता

आपको बता दें कि कुमार सानू और रीटा भट्टाचार्य ने साल 1986 में शादी की थी. उस वक्त कुमार सानू बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे थे. कुछ वर्षों बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और आखिरकार साल 2001 में दोनों का तलाक हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तलाक से पहले कुमार सानू का नाम एक्ट्रेस कुनिका सदानंद के साथ जुड़ा था. दोनों का रिश्ता करीब छह साल तक चला. उस समय कुमार सानू शादीशुदा  थे. बिग बॉस के एक सीजन में कुनिका ने दावा किया था कि वे दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे.

ये भी पढ़ें: 'मेरे भाई की मौत नेचुरल नहीं थी', संजय कपूर की बहन ने सारेआम कही ये बात, प्रिया सचदेव पर भी लगाए गंभीर आरोप

kumar sanu Rita Bhattacharya
Advertisment