Krushna Abhishek और Kiku Sharda के बीच हुई लड़ाई, दोनों के झगड़े का वीडियो वायरल

Krushna Abhishek and Kiku Sharda Terrible Fight Video Viral: सोशल मीडिया पर कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा का एक वीडियो वायरल है, जिसमें दोनों की लड़ाई देखने को मिल रही हैं.

Krushna Abhishek and Kiku Sharda Terrible Fight Video Viral: सोशल मीडिया पर कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा का एक वीडियो वायरल है, जिसमें दोनों की लड़ाई देखने को मिल रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
krushna abhishek and kiku sharda terrible fight video viral on social media

Krushna Abhishek and Kiku Sharda Terrible Fight Video Viral

Krushna Abhishek and Kiku Sharda Terrible Fight Video Viral: कॉमेडी की दुनिया के दो बड़े नाम, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा, इन दिनों नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहे शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 में नजर आ रहे हैं. शो में दोनों कभी धर्मेंद्र-सनी देओल की जोड़ी बनकर दर्शकों को हंसाते हैं, तो कभी शाहरुख खान और उनकी मां की जोड़ी में तहलका मचाते हैं. उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग और जुगलबंदी को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं.

Advertisment

हालांकि, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को चौंका दिया है. ये वीडियो शो के सेट का बताया जा रहा है, जिसमें कृष्णा और कीकू आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं. सेट पर मौजूद बाकी लोग उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दोनों ही काफी गंभीर मूड में बहस कर रहे हैं.

 झगड़े से हैरान हुए फैंस

वहीं अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ फैंस इस झगड़े से हैरान हैं, तो वहीं कई यूजर्स का मानना है कि ये पीआर स्टंट हो सकता है या फिर कोई प्रैंक. हालांकि, अब तक इस घटना पर कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, या शो की टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

सुनील ग्रोवर बन रहे शो की जान

वहीं शो में सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं और अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. बीते एपिसोड में वो 'फुलजार' (गुलजार की कॉपी) बनकर आए थे और उन्होंने महफिल लूट ली. इस एपिसोड में संगीत जगत के सितारे विशाल-शेखर, नीति मोहन, और शान मेहमान बनकर पहुंचे थे.

अब देखना ये होगा कि कृष्णा और कीकू के वायरल वीडियो का सच क्या है, क्या ये वाकई कोई गलतफहमी है या फिर शो के अगले एपिसोड का हिस्सा.

ये भी पढ़ें: 'बिस्तर का इस्तेमाल सिर्फ एक चीज के लिए करता हूं', Nick Jonas बेडरूम में Priyanka संग करते हैं ये काम

Entertainment News in Hindi The Great Indian Kapil Sharma show latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Kiku Sharda krushna abhishek मनोरंजन की खबरें Krushna Abhishek and Kiku Sharda Terrible Fight Video Viral
Advertisment