आखिर इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने क्यों छोड़ दी टीवी इंडस्ट्री? अब बताई वजह

Kritika Kamra on Why She Left TV: कृतिका कामरा ने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया है. वहीं अब एक्ट्रेस ने बताया है कि वो अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज से क्यों निराश हैं.

Kritika Kamra on Why She Left TV: कृतिका कामरा ने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया है. वहीं अब एक्ट्रेस ने बताया है कि वो अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज से क्यों निराश हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kritika Kamra Why did leave TV industry Now she tells reason know here

Kritika Kamra on Why She Left TV

Kritika Kamra on Why She Left TV: टेलीविजन से लेकर ओटीटी तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस कृतिका कामरा को दर्शकों ने 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'प्यार का बंधन' और 'यहां के हम सिकंदर' जैसे शोज में देखा है. वहीं ओटीटी पर भी वो 'तांडव' और 'ग्यारह ग्यारह' जैसी चर्चित वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' में नजर आई थीं. इसी बीच एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कृतिका ने टेलीविजन इंडस्ट्री को अलविदा कहने की वजह और अपने करियर के अनुभवों पर खुलकर बात की है.

'क्रिएटिव दृष्टिकोण से अब टीवी से तालमेल नहीं'

Advertisment

कृतिका ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने काफी समय पहले ही टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'एक फीमेल लीड के तौर पर स्क्रीन टाइम मेरे लिए मायने नहीं रखता. लेकिन दिक्कत इस बात से है कि टीवी पर महिलाओं की कहानियों को जिस तरह से पेश किया जाता है, उससे अब मैं खुद को जोड़ नहीं पाती.'

उन्होंने आगे कहा कि रचनात्मक दृष्टिकोण से अब टीवी के फॉर्मेट से तालमेल बिठाना मुश्किल हो गया है, और यही वजह है कि उन्होंने टेलीविजन छोड़ने का फैसला लिया.

'सारे जहां से अच्छा' में कटे सीन से हुईं नाराज

वहीं कृतिका ने ये भी शेयर किया कि 'सारे जहां से अच्छा' में उनके कई महत्वपूर्ण सीन काट दिए गए, जिससे उन्हें बेहद निराशा हुई. उन्होंने कहा, 'यह बात दुखद थी कि मेरे कई सीन हटा दिए गए. ऐसे में एक कलाकार के तौर पर ये काफी हताशाजनक होता है.' वहीं कृतिका कामरा ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में अब तक 8 प्रोजेक्ट्स किए हैं जो टीवी से अलग हैं. उन्होंने कहा, 'मैं यहां 15 साल से हूं और मैंने खुद को साबित किया है. अब मेरे लिए मूव ऑन करना जरूरी था. मैं अपने लिए काम करती हूं, लोगों को खुश करने के लिए चीजें करना मुझे पसंद नहीं'.

ये भी पढ़ें: 'मैं चापलूसी नहीं करती', Nikki Tamboli ने दिया Usha Nadkarni को दिया करारा जवाब, एक्ट्रेस को बताया था 'घमंडी'

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Kritika Kamra Kritika Kamra on Why She Left TV Kritika Kamra News
Advertisment