/newsnation/media/media_files/2025/08/23/kritika-kamra-why-did-leave-tv-industry-now-she-tells-reason-know-here-2025-08-23-18-18-11.jpg)
Kritika Kamra on Why She Left TV
Kritika Kamra on Why She Left TV: टेलीविजन से लेकर ओटीटी तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस कृतिका कामरा को दर्शकों ने 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'प्यार का बंधन' और 'यहां के हम सिकंदर' जैसे शोज में देखा है. वहीं ओटीटी पर भी वो 'तांडव' और 'ग्यारह ग्यारह' जैसी चर्चित वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' में नजर आई थीं. इसी बीच एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कृतिका ने टेलीविजन इंडस्ट्री को अलविदा कहने की वजह और अपने करियर के अनुभवों पर खुलकर बात की है.
'क्रिएटिव दृष्टिकोण से अब टीवी से तालमेल नहीं'
कृतिका ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने काफी समय पहले ही टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'एक फीमेल लीड के तौर पर स्क्रीन टाइम मेरे लिए मायने नहीं रखता. लेकिन दिक्कत इस बात से है कि टीवी पर महिलाओं की कहानियों को जिस तरह से पेश किया जाता है, उससे अब मैं खुद को जोड़ नहीं पाती.'
उन्होंने आगे कहा कि रचनात्मक दृष्टिकोण से अब टीवी के फॉर्मेट से तालमेल बिठाना मुश्किल हो गया है, और यही वजह है कि उन्होंने टेलीविजन छोड़ने का फैसला लिया.
'सारे जहां से अच्छा' में कटे सीन से हुईं नाराज
वहीं कृतिका ने ये भी शेयर किया कि 'सारे जहां से अच्छा' में उनके कई महत्वपूर्ण सीन काट दिए गए, जिससे उन्हें बेहद निराशा हुई. उन्होंने कहा, 'यह बात दुखद थी कि मेरे कई सीन हटा दिए गए. ऐसे में एक कलाकार के तौर पर ये काफी हताशाजनक होता है.' वहीं कृतिका कामरा ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में अब तक 8 प्रोजेक्ट्स किए हैं जो टीवी से अलग हैं. उन्होंने कहा, 'मैं यहां 15 साल से हूं और मैंने खुद को साबित किया है. अब मेरे लिए मूव ऑन करना जरूरी था. मैं अपने लिए काम करती हूं, लोगों को खुश करने के लिए चीजें करना मुझे पसंद नहीं'.