कृति सेनन का कबीर संग रिश्ता पक्का! फैमिली फंक्शन में पहुंचीं एक्ट्रेस, धोनी-साक्षी भी आए नजर

Kriti Sanon Rumoured Boyfriend: एक्ट्रेस कृति सेनन काफ समय से बिजनेसमैन कबीर बहिया संग डेट की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. अब उनकी नई तस्वीरें वायरल होने के बाद शादी की अफवाह तेज हो गई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kriti K

Kriti Sanon With Rumoured Boyfriend

Kriti Sanon With Rumoured Boyfriend: एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक है. एक्ट्रेस की एक्टिंग की तो हर कोई तारीफ करता ही है, लेकिन काफ समय से कृति (Kriti Sanon) अपने अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस का नाम बिजनेसमैन कबीर बहिया (Kabir Bahia) के साथ जोड़ा जा रहा है और दोनों को काफी बार साथ स्पॉट भि किया जा चुका है. अब दोनों की साथ में कई और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसके बाद से उनकी शादी को लेकर अफवाह तेज हो गई.

Advertisment

फैमिली फंक्शन में दुबई पहुंची कृति

दरअसल, कृति सेनन की  जो फोटो वायरल हो रही है, वो रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के फैमिली फंक्शन (Kriti Sanon Viral Photos) की हैं. जिसे अटेंड करने के लिए एक्ट्रेस दुबई गई हुई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस कबीर की  फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूलती-मिलती दिखाई थी. एक्ट्रेस को क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) और उनकी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया. इस दौरान एक्ट्रेस ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. 

Kritii

कृति के कंधे पर रखा हाथ

वहीं एक फोटो सामने आई है जिसमें कृति एक शख्स के साथ चल रही हैं और उसने एक्ट्रेस के कंधे पर हाथ रखा है. फोटो से ये तो साफ हो गया है कि वो कबीर नहीं है. दरअसल, एक्ट्रेस के पीछ कबीर खड़े हैं और उन्होंने ऑल ब्लैक लुक रखा है. वहीं, इस फंक्शन से कृति की एक फोटो और वायरल हो रही है, जिसमें वो गोल्डन ब्लू सूट पहने गुरुद्वारे में बैठे दिखीं. इन सबके बीच जिस तरह से एक्ट्रेस कबीर के फैमिली फंक्शन में पहुंची अब उनकी शादी को लेकर चर्चा तेज होने लग गई है. लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस भी जल्द शादी करने वाली हैं. 

Kriti s

ये भी पढ़ें- खजाने के लालच में पार की हदें, जान की परवाह किए बिना मौत के कुएं में डाला हाथ, अंत कंपा देगा रूह

Kabir Bahia Bollywood News in Hindi sakshi dhoni MS Dhoni Entertainment News in Hindi Entertainment News Kriti Sanon Dating Kriti Sanon boyfriend kriti sanon actress NRI Businessman Kabir Bahia Kriti Sanon Kriti Sanon affairs Bollywood News मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment