विक्की से मिलने के बाद कैटरीना के लाइफ में आया था ये ट्विस्ट, कृति सेनॉन ने कही ये बात

Kriti Sanon On Katrina Kaif-Vicky Kaushal: कृति सेनॉन ने हाल ही में एक टॉक शो में कैटरीना को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. जहां उन्होंने कैटरीना ओर विक्की के डेट फेज में कैटरीना के बदलाव को लेकर बात की हैं.

Kriti Sanon On Katrina Kaif-Vicky Kaushal: कृति सेनॉन ने हाल ही में एक टॉक शो में कैटरीना को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. जहां उन्होंने कैटरीना ओर विक्की के डेट फेज में कैटरीना के बदलाव को लेकर बात की हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Kriti Sanon reveal Katrina Kaif behavior get changed while dating Vicky Kaushal

Kriti Sanon / Katrina Kaif / Vicky Kaushal Photograph: (Instagram)

Kriti Sanon On Katrina Kaif-Vicky Kaushal: बॉलीवुड के टॉपएक्ट्रेसेस में एक कृति सेनॉन अपनी दमदार एक्टिंग के जानी जाती हैं. हाल ही में कृति और विक्की कौशल काजोल और ट्विंकल खन्ना के मजेदार टॉक शो 'टू मच विदकाजोल एंड ट्विंकल' में नजर आए. शो में दोनों सितारों ने अपनी पर्सनललाइफ और प्रोफेशनललाइफ से जुडी कई दिलचस्प बातें शेयर की. बातचीत के दौरान कृति ने खुलासा किया कि उन्होंने कैटरीना कैफ में एक प्यार बदलाव नोटिस किया था, जब उन्होंने विक्की कौशल को डेट करना शुरू किया था.

Advertisment

कैटरीना में बड़ा चेंज

विक्की कौशल(Vicky Kaushal) ने अपनी डेटिंगफेज को याद किया. जहां विक्की और अपने शादी से पहले बिताए समय को लेकर कुछ बातें बताई. विक्की ने कहा, 'उन्हें पंजाबी बेहद पसंद है वोअक्सरकैटरीना के साथ ऐसे गाने सुनते थे, उन्होंने कहा कि शादी से पहले भी वो और कैटरीना (Katrina Kaif) साथ में पंजाबी म्यूजिकएन्जॉय करते थे. जिसके बाद कृति (Kriti Sanon) हंसते हुए बोलीं कि उन्होंने भी कैटरीना की प्लेलिस्ट में बड़ा चेंज देखा था. जहां इंग्लिश या रोमांटिकट्रैक्स नहीं, बल्कि पंजाबी बीट्स की भरमार थी.

कृति सेनॉन और विक्की कौशल का वर्कफ्रंट

वहीं, कृति की वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म 'तेरे इश्क में'(Tere Ishk Mein) देखा जाएगा'. इस फिल्म में कृति के साउथसुपरस्टार धनुष (Dhanush) नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. वहीं, फिल्म 28 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. दूसरी ओर विक्की कौशल भी संजय लीला भंसाली(Sanjay Leela Bhansali)के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'लव एंड वॉर' (Love and War) में नजर आएंगे. खबरों के मुताबिक फिल्म साल 2026 में बड़े परदे पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: TRP List: एक बार फिर से नंबर 1 बना ये शो, ये रिश्ता क्या कहलाता है टॉप 5 से हुआ बाहर

Actress Twinkle Khanna Too Much With Kajol and Twinkle Kajol Actor Vicky Kaushalal Katrina Kaif
Advertisment