कृति सेनन कर रहीं NRI करोड़पति बिजनेसमैन को डेट, एक्ट्रेस से 11 साल छोटे हैं कबीर बहिया

Kriti Sanon: कृति सेनन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली के जश्न की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की है. वहीं इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के साथ बिजनेसमैन कबीर बहिया भी नजर आ रहे हैं. दोनों को साथ देखने के बाद एक बार फिर से दोनों के अफेयर की अफवाहें तेज हो गई हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-02-Nov-2024-03-22-PM-7848 .jpg

कौन है कृति सेनन के रूमर्ड बॉयफ्रेंड?

Kriti Sanon: कृति सेनन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'दो पत्ती' को लेकर लाइमलाइट में हैं. इस फिल्म में वह डबल रोल में नजर आ रही हैं. फैंस को उनका किरदार काफी पसंद आ रहा है. उनकी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसमें काजोल और शहीर शेख भी अहम किरदार में हैं. इसी बीच हाल ही में ​कृति अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में आ गई हैं.

Advertisment

कृति ने कंफर्म किया रिश्ता?

दरअसल, कृति ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कृति अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ दिवाली मनाती नजर आ रही हैं. वहीं कृति ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें उनके साथ रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में दोनों को साथ देखने के बाद एक बार फिर से दोनों के अफेयर की अफवाहें तेज हो गई हैं.

मम्मी-पापा के सामने बॉयफ्रेंड संग मनाई दिवाली

कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटो एलबम पोस्ट की है, उसकी शुरुआत एक फैमिली तस्वीर के साथ होती है, जिसमें उनके साथ उनके पिता राहुल और मां गीता सेनन पोज देती नजर आ रही हैं. इसके अलावा इस तस्वीर में कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन भी नजर आईं. वहीं इसके बाद कृति ने एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें उनके और कबीर बहिया के साथ नूपुर और उनके बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन दिख रहे हैं. चारों इस तस्वीर में ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं.  

ऐसे शुरू हुई अफवाहें

कृति सेनन के साथ कबीर बहिया को देख अब फैंस दोनों के रिलेशनशिप में होने को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कबीर और कृति के बीच ये अटकलें तब शुरू हुईं जब कृति ने यूपी टी20 सीजन 2 के लॉन्चिंग इवेंट से अपनी शानदार परफॉर्मेंस का एक बीटीएस वीडियो पोस्ट किया था. इसके बाद कृति सेनन के बर्थडे के मौके पर भी इन्हें साथ देखा गया. हालांकि कृति ने अब तक अपने और कबीर के रिश्ते पर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. ऐसे में दोनों को साथ देखकर अभी ये कहना मुश्किल है कि दोनों सचमुच एक-दूजे को डेट कर रहे हैं या नहीं. 

कौन हैं कबीर बहिया 

बता दें कि कबीर बहिया कृति सेनन से 11 साल छोटे हैं. उनका जन्म  नवंबर 1999 में हुआ था. कबीर बहिया ब्रिटेन के एक बिजनेसमैन हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा इंग्लैंड के एक बोर्डिंग स्कूल में की है. वह वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के संस्थापक भी हैं.  2019 में प्रकाशित 'संडे टाइम्स रिच लिस्ट' के अनुसार, बहिया परिवार की कुल नेटवर्थ 427 मिलियन थी यानी कि लगभग 42.7 करोड़. वहीं कृति की नेटवर्थ लगभग 74 करोड़ है.

ये भी पढ़ें- पत्नी ताहिरा का ब्रेस्ट मिल्क पी गए आयुष्मान खुराना, मजेदार है कपल के हनीमून का ये किस्सा

 

Kabir Bahia Kriti Sanon boyfriend NRI Businessman Kabir Bahia latest-news Kriti Sanon Entertainment News Bollywood News
      
Advertisment