पत्नी ताहिरा का ब्रेस्ट मिल्क पी गए आयुष्मान खुराना, मजेदार है कपल के हनीमून का ये किस्सा

Ayushmann Khurrana Drink Wife Tahira Breast Milk: आयुष्मान खुराना की पत्नी ने बताया था कि आयुष्मान खुराना एक बार उनका ब्रेस्ट मिल्क पी गए थे.चलिए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा-

Ayushmann Khurrana Drink Wife Tahira Breast Milk: आयुष्मान खुराना की पत्नी ने बताया था कि आयुष्मान खुराना एक बार उनका ब्रेस्ट मिल्क पी गए थे.चलिए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा-

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ayushmann

Tahira Kashyap-Ayushmann Khurrana

Tahira Kashyap-Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की शादी को 16 साल पूरे हो चुके हैं. आयुष्मान और ताहिरा अपने कॉलेज के दिनों से एक दूसरे को जानते हैं और डेट कर रहे हैं. फिर कपल ने साल 2008 में सादी कर ली थी. कपल के दो बच्चे भी हैं विराजवीर और वरुष्का. अयुष्मा की जब शादी हुई थी तब वो बॉलीवुड का हिस्सा भी नहीं थे. एक्टर की पहली फिल्म विक्की डोनर साल 2012 में आई थी, जो हिट साबित हुई थी. लेकिन आज हम आपको इस कपल से जुड़ा एक ऐसे किस्से के बारे में बताएंगे, जो ताहिरा कश्यप के ब्रेस्ट  मिल्क से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया था कि आयुष्मान खुराना उनका ब्रेस्ट मिल्क पी (Ayushmann Drink Wife Breast Milk) गए थे. 

Advertisment

पत्नी का ब्रेस्ट मिल्क पी गए आयुष्मान 

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने अपनी किताब में बताया था कि आयुष्मान खुराना उनका ब्रेस्ट मिल्क पी गए थे. तो हुआ यूं था कि ताहिरा  अपने सात महीने के बेटे को माता-पिता के साथ छोड़कर हनीमून पर बैंकॉक गई थीं. लेकिन वो अपना ब्रेस्ट मिल्ड डिस्कार्ड करना भूल गईं थी. फिर हनीमून में उन्होंने अपना मिल्क निकालकर बोतलों में रख दिया था. ताहिरा ने बुक में लिखा है, 'माय बॉय (आयुष्मान खुराना) अपने बेडरूम में आराम से जिम प्रोटीन शेक पी रहा था. जब मैंने पूछा कि ब्रेस्ट मिल्क कहां गायब हो गया तो वह अपनी मूछों पर लगा दूध पोंछते हुए मुस्करा दिया. उसने बस इतना जवाब दिया कि दूध का टेम्प्रेचर एकदम सही था, यह पौष्टिक था और प्रोटीन शेक में अच्छी तरह से मिक्स हो गया.'

ताहिरा ने शेयर की शादी की फोटोज

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने साल 2018 में शादी की थी और अब कपल की शादी को 1 नवंबर को 16 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर ताहिरा ने अयुष्मान के साथ शादी की एलब्म से कई सारी तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा, ‘ये काफी लंबा सफर रहा है. श्री गणेश के चित्रों से लेकर लाल जेबरा फूलों के बैकग्राउंड और बनावटी पोज के साथ ये सफर काफी लंबा रहा. हैप्पी एनिवर्सरी.' उन्होंने आगे ये भी लिखा कि, ‘आपको पिछले साल गलत डेट पर बधाई देने की भरपाई करते हुए हैप्पी एनिवर्सरी.'

ये भी पढ़ें- अजय देवगन की सेना पड़ी रूह बाबा पर भारी, पहले दिन सिंघम अगेन ने भूल भुलैया 3 को चटाई धूल

Tahira Kashyap Ayushmann Khurrana and Tahira Kashyap Tahira Kashyap Khurrana breast milk green Breast Milk Aayushman Khurana
      
Advertisment