/newsnation/media/media_files/2025/11/24/kriti-sanon-expressed-concern-over-delhi-air-quality-2025-11-24-10-53-59.jpg)
Photograph: (kriti sanon/Instagram)
Kriti Sanon Expressed Concern Over Delhi Air Quality: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष अपनी नई हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी नजर आएंगी. दोनों स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में दिल्ली पहुंचे थे.
'ये बद से बदतर होता जा रहा है'
इस दौरान दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृति सेनन ने शहर के बढ़ते प्रदूषण पर गहरी चिंता व्यक्त की. कृति ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि अब कुछ भी कहने से मदद मिलेगी. ये बद से बदतर होता जा रहा है.' कृति, जो खुद दिल्ली से हैं, उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली से हूं और मुझे पता है कि पहले क्या होता था, लेकिन अब ये स्थिति और भी बुरी होती जा रही है.'
#WATCH | Delhi: On Air pollution, Actress Kriti Sanon says, "I don't think saying anything will help. It (pollution) is getting worse and worse. I am from Delhi, and I know what it used to be earlier, and it is getting worse. Something needs to be done to stop it; otherwise, it… pic.twitter.com/lfv2SLVLhn
— ANI (@ANI) November 22, 2025
कृति ने अधिकारियों से की ये अपील
उन्होंने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि अगर इस समस्या को रोकने के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसा दिन आएगा जब लोग प्रदूषण के कारण अपने पास खड़े व्यक्ति को भी ठीक से देख नहीं पाएंगे. कृति ने इस समस्या को लेकर अपनी बात जारी रखते हुए कहा, 'हमें इसे रोकने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने होंगे. अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया, तो ये स्थिति खतरनाक स्तर तक पहुंच जाएगी'.
‘तेरे इश्क में’ - रांझणा का सीक्वल
जहां तक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का सवाल है, तो बता दें कि ये फिल्म मशहूर डायरेक्टर आनंद एल राय द्वारा निर्देशित की गई है और ये 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 2013 की सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ का सीक्वल हो सकती है, जिसमें धनुष ने अपनी बॉलीवुड सफर की शुरुआत की थी. 'रांझणा' में धनुष के साथ सोनम कपूर थीं और वो फिल्म दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी. इसके गाने भी सुपरहिट रहे थे.
ये भी पढ़ें: ‘सा रे गा मा पा सीनियर्स’ सीजन 5 की विनर बनीं Susanthica, ये कंटेस्टेंट बने रनरअप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us