इस एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने कर दी थी सारी हदें पार, बाथरूम में किया था बंद, तीन साल तक रहीं सदमे में

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आज अपना जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस आज 41 साल की हो गई है. एक्ट्रेस अपने डांस की वजह से काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कोएना मित्रा

कोएना मित्रा

फिल्म इंडस्ट्री में जो कोई भी आता है. हर कोई फेमस एक्टर और एक्ट्रेस बनने के लिए ही आता है, लेकिन कुछ काफी आसानी से बन जाते है, तो किसी को काफी संघर्ष करना पड़ता है, तो कुछ इंडस्ट्री से अचानक ही गायब हो जाते है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस जिसे इंडिया की साकी गर्ल भी कहा जाता हैं. एक्ट्रेस को बिग बॉस में भी देखा गया था. जहां पर उनकी जिंदगी के कई राज सामने आ गए थे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं साकी-साकी गर्ल यानी की कोएना मित्रा की एक्ट्रेस आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही है. 

Advertisment

नहीं दिया किसी ने साथ

कोएना मित्रा अपने डांस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती थी. एक्ट्रेस अब पूरी तरह से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. हालांकि कुछ टाइम पहले उन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म का भी आरोप लगाया था. उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया था कि जब मुझे लोगों की सबसे ज्‍यादा जरूरत थी, तब कोई भी मेरे साथ खड़ा नहीं हुआ था.

बर्बाद हो गया करियर

दरअसल, कुछ सालों पहले अपने लुक और खूबसूरती का बनाए रखने के लिए एक्ट्रेस ने एक स्पेशल सर्जरी करवाई थी. लेकिन इस गलती ने भी उनके करियर को बर्बाद करने का काम किया. हालांकि सर्जरी पर कोएना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे अपने सर्जरी का कोई अफसोस नहीं है, मेरा फेस मेरी लाइफ. मुझे नहीं लगता है कि इससे लोगों को कोई समस्‍या होनी चाहिए.

बॉयफ्रेंड ने दी धमकी

वहीं एक्ट्रेस की तुर्की में एक Mett Merral नाम के लड़के से मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे उनके बॉयफ्रेंज ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया. उनका रिलेशन सात साल तक रहा. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एक बार तो उन्हें धमकी दी कि जब तुम तुर्की आओगी तो तुम्हारा पासपोर्ट जला दूंगा ताकि तुम वापिस ना जा सको.

बाथरूम में कर दिया था बंद

एक्ट्रेस ने बताया कि Mett Merral कोएना को खोना नहीं चाहते थे. वो चाहते थे कि कोएना काम पर जाए ही नहीं इसलिए उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया. Mett Merral की कोएना से बहुत शिकायतें थीं कि वो कोएना से मिलने इंडिया आते थे लेकिन कोएना उनके लिए कम ट्रैवल करती थीं. बाद में एक्ट्रेस ने बताया कि वो पेशे से पायलट था इसलिए व जहां चाहे जब चाहे ट्रैवल कर सकता था जबकि वो अपने काम की वजह से काफी व्यस्त रहती थीं. 

ये भी पढ़ें- क्या करती हैं बिपाशा बसु की दो-दो सौतन, एक खूबसूरती पर एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर

Mett Merral Koena Mitra boyfriend Koena Mitra Plastic Surgery Bollywood News in Hindi happy birthday koena mitra Koena mitra Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Bigg Boss 13 Koena Mitra
      
Advertisment