Bipasha Basu: 2000 की शुरुआत में बिपाशा बसु ने जैसे ही बॉलीवुड में कदम रखा तो तहलका ही मच गया. सांवले रंग की वो पहली एक्ट्रेस थी जो बोल्ड दिखने की हिम्मत जुटा पाई, और जब भी स्क्रीन पर आती थी तो कहर ढा देती थी. एक्ट्रेस के रंग का काफी मजाक भी बनाया गया लेकिन एक्ट्रेस ने इन सब की चिंता ना करते हुए अपने काम पर फोकस किया और कई हिट फिल्मों में नजर आईं. एक्ट्रेस ने साल 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली थी. एक्ट्रेस करण की तीसरी पत्नी है, इससे पहले एक्टर दो शादियां कर चुके हैं. बिपाशा 7 जनवरी को अपना 46वां जन्मदिन (Bipasha Basu Birthday) मनाएंगी. ऐसे में जानते हैं उनकी दो सौतन के बारे में.
बिपाशा बसु की पहली सौतन
बिपाशा बसु के पति करण करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की पहली पत्नी भी एक्ट्रेस थी, उनका नाम श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) है. एक्टर ने श्रद्धा से साल 2008 में शादी की थी, लेकिन एक साल के अंदर ही कपल का तलाक हो गया था. करण से अलग होने के बाद श्रद्धा निगम ने 2012 में टीवी एक्टर मयंक आनंद (Mayank Anand) से शादी की. श्रद्धा निगम ने काफी समय पहले एक्टिंग छोड़ दी थी और एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर काम कर रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/06/2h5TSPHMW7Ec6TWYvoJo.jpg)
दूसरी सौतन हैं बेहद खूबसूरत
बिपाशा बसु की दूसरी सौतन की लंबी फैन फॉलोइंग है. ये और कोई नहीं टीवी की टॉप एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) हैं. करण ने 2012 में जेनिफर से शादी की थी, और दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया था. करण ने तो इसके बाद बीपाशा से शादी कर ली, लेकिन जेनिफिर आज तक सिंगल हैं और बस अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. एक्ट्रेस काफी हिट शोज में काम कर चुकी हैं और उन्होंने अपना लुक भी बदल लिया है. एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस हो गई हैंउनका ट्रांसफॉर्मेशन देख किसी की भी आंखें फटी रह जाएंगी. जेनिफर खूबसूरती के मामले में बिपाशा को भी कड़ी टक्कर देती हैं. वहीं, टीवी और ओटीटी पर भी खूब धमाल मचा रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/06/XMyUzzOEVO7yJ2i7AWpM.jpg)
ये भी पढ़ें- हनीमून पर इस एक्टर ने की शर्मनाक हरकत! अपनी ही पत्नी का पी गया...