विजय माल्या की कैलेंडर गर्ल बन चुकी हैं 3 बच्चों की मां, 39 साल की उम्र में दिखती हैं बेहद जवां, वरुण धवन दे बैठे थे दिल

Happy Birthday Lisa Haydon: लीजा हेडन आज 39 साल की हो गई हैं. लीजा मॉडल और एक्टर होने के साथ-साथ एक फैशन डिजाइनर भी हैं. आइए बर्थडे के खास मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ खास बातें.

Happy Birthday Lisa Haydon: लीजा हेडन आज 39 साल की हो गई हैं. लीजा मॉडल और एक्टर होने के साथ-साथ एक फैशन डिजाइनर भी हैं. आइए बर्थडे के खास मौके पर जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ खास बातें.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-17-Jun-2025-07-52-AM-8153

विजय माल्या की कैलेंडर गर्ल बन चुकी हैं 3 बच्चों की मां

Happy Birthday Lisa Haydon: तीन बच्चों की मम्मी बन चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) का आज जन्मदिन है. 17 जून, 1986 को चेन्नई में पैदा हुईं लीजा आज 39 साल की हो गई हैं. (Lisa Haydon 39th Birthday). 'शौकीन', 'हाउसफुल 3', 'ए दिल है मुश्किल' और 'क्वीन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं लीजा हेडन का पूरा नाम एलिजाबेथ मेरी हेडन है. एक्ट्रेस भारत में आकर मॉडलिंग शुरू करने से पहले अफगानिस्तान और अमेरिका में रह चुकी हैं. एक्ट्रेस के पापा मलयाली हैं, जबकि मां ऑस्ट्रेलियन हैं.

Advertisment

विजय माल्या की बन चुकी है कैलेंडर गर्ल

बता दें एक्टिंग से पहले लीजा विज्ञापन की दुनिया में बहुत फेमस थीं. भारत में उनका पहला विज्ञापन हुंडई i20 कार के लिए था जबकि ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने स्ट्रेच मार्क क्रीम का पहला एड किया था. वहीं लीजा का नाम उन एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शुमार है जो विजय माल्या की कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं. लीजा साल 2011 में विजय माल्या के किंगफिशर कैलेंडर के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी हैं. लीजा एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल और फैशन डिजाइनर भी रही हैं. उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत काफी छोटी उम्र से ही कर दी थी. 

वरुण धवन दे बैठे थे दिल

वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि वरुण धवन भी लीजा हेडन को दिल दे बैठे थे. जी हां, सही सुना आपने इतना ही नहीं वरुण धवन लीजा से शादी भी करना चाहते थे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. वरुण धवन ने बताया था कि 16 साल की उम्र में ही उनका दिल एक्ट्रेस और मॉडल लीजा हेडन पर आ गया था. उस वक्त वो मात्र 16 साल के थे, तब उन्होंने एक पार्टी में लीजा हेडन को देखा था और उनसे प्यार कर बैठे थे.

तीन बच्चों की हैं मां 

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करे तो लीजा ने 2016 में अपने बिलेनियर बॉयफ्रेंड और बिनाटोन के सीईओ डीनो लालवानी से शादी की है. डीनो से शादी के बाद अभिनेत्री ने मई 2017 में अपने पहले बेटे जैक को जन्म दिया. इसके बाद 2020 में लीजा ने दूसरे बेटे लियो को जन्म दिया और फिर साल 2021 में एक्ट्रेस तीसरी बार एक बेटी की मां बनीं. वहीं डीनो लालवानी से शादी के बाद ही अभिनेत्री ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. लीजा भले ही 39 साल की हैं और तीन बच्चों की मां हैं, लेकिन फिटनेस और खूबसूरती में वह आज की उम्र की एक्ट्रेसेज को मात देती हैं. वहीं हाॅटनेस के मामले में भी लीजा कुछ कम नहीं हैं. आए दिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर सर्खियों में छाई रहती हैं. 

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा के घर पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी के निधन से परिवार में पसरा मातम

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news vijay mallya actor varun dhawan lisa haydon Lisa Haydon Husband Happy Birthday Lisa Haydon Lisa Haydon Birthday Lisa Haydon Birthday Special lisa haydon calender girl
      
Advertisment