मशहूर तवायफ थीं एक्ट्रेस की मां, कर्ज चुकाने के लिए बेटी से करवाया फिल्मों में काम, जो बनीं बॉलीवुड की सुपरस्टार

Popular tawaif unknown story: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में तमाम तवायफों की दर्द भरी कहानियों को दिखाय़ा गया है. इसी बीच हम आपको एक ऐसी तवायफ की कहानी बताने जा रहे हैं, जिनकी बेटी ने बाॅलीवुड पर राज किया है.

Popular tawaif unknown story: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में तमाम तवायफों की दर्द भरी कहानियों को दिखाय़ा गया है. इसी बीच हम आपको एक ऐसी तवायफ की कहानी बताने जा रहे हैं, जिनकी बेटी ने बाॅलीवुड पर राज किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-13T121617.765

कर्ज उतारने के लिए बेटी को बनाया एक्ट्रेस

Popular tawaif unknown story: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' तवायफों की जिंदगी पर बनी फिल्म है, जिसके जरिए भारत में तवायफों के गोल्डन एरा को स्क्रीन पर दिखाया गया. वैसे तवायफों की जिंदगी पर बॉलीवुड में पहले भी कई यादगार फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन आज हम आपको किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि रियल लाइफ तवायफ की दर्द भरी कहानी से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जिनकी बेटी ने बाॅलीवुड पर राज किया है.

Advertisment

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

हम बात कर रहे हैं दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस दत्त की मां जद्दनबानी की, जो भारतीय फिल्म उद्योग में एक प्रसिद्ध गायिका और बनारस की मशहूर तवायफों में से एक थीं. नरगिस की नानी भी एक मशहूर तवायफ थी. हालांकि ये लोग देह व्यापार नहीं बल्कि गजले और डांस करती थी. कहा जाता है कि जद्दनबाई अपनी बेटी नरगिस को फिल्मों में इसलिए लाईं थी ताकि वह आर्थिक तंगी से बाहर निकल सके. आइए जानते हैं उनकी कहानी.

जद्दनबाई ने की थी तीन शादियां

बता दें कि जद्दनबाई का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था. कहा जाता है कि उन्होंने तीन शादियां की थी. उनकी तीसरी शादी लखनऊ के एक रईस परिवार के मोहन बाबू से हुई थी. खबरों के मुताबिक मोहन बाबू मेडिकल की पढ़ाई करने लंदन जा रहे थे. फिर फ्लाइट में देरी की वजह से वह कुछ दिन कोलकाता में रुके और इस दौरान वह जद्दनबाई के वेश्यालय पहुंच गए. जहां वह उनकी गायकी और खूबसूरती से प्रभावित होकर उससे शादी करने की मन बना बैठें और उन्हें भी राजी कर लिया. 

कर्ज उतारने के लिए बेटी को बनाया एक्ट्रेस

इस शादी की वजह से मोहन बाबू को उसके परिवार ने अपनी सारी संपत्ति से बेदखल कर दिया, लेकिन वह जद्दनबाई के साथ ही रहा. नरगिस जद्दनबाई अच्छा गाती थीं, ऐसे में उन्होंने गायन के क्षेत्र में खुद को स्थापित किया और फिल्मों में भी हाथ आजमाया. हालांकि, जब उन्हें फिल्मों में आर्थिक नुकसान हुआ, तो उन्होंने अपनी बेटी नरगिस को फिल्म इंडस्ट्री में उतारा.

नरगिस ने किया बाॅलीवुड पर राज

नरगिस बचपन से ही बहुत होशियार थीं. उन्होंने 12 साल की उम्र में कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है.नरगिस ने महबूब खान की फिल्म ‘तकदीर’ में लीड रोल निभाया. इस वक्त एक्ट्रेस की उम्र महज 14 साल थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म से हिट होने के बाद नरगिस  बरसात और आवारा जैसी फिल्मों में दिखीं. उनकी इन फिल्मों ने भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. लोगों को ये फिल्में बहुत पसंद आईं थी. इसके बाद 20 साल की नरगिस 1958 में महबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ में 70 साल की बुढ़िया की भूमिका में छा गईं. इस फिल्म में उनके साथ सुनील दत्त नजर आए थे, जिनसे बाद में नरगिस ने शादी कर ली थी.

ये भी पढ़ें- राज कपूर की वो रंगीन होली जिसमें स्टार्स से लेकर किन्नर तक होते थे शामिल, रणबीर ने बताया इस वजह से बंद कर दिया सेलिब्रेशन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news tawaif Nargis Dutt mother tawaif Sanjay dutt grand mother tawaif tawaif strory bollywood tawaif हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Jaddan Bai Actress Nargis Mother Jaddanbai Weddings
Advertisment