Parveen Babi: हिन्दी सिनेमा के इतिहास में सबसे बोल्ड और ग्लैमरेस अभिनेत्रियों में से एक थीं परवीन बाबी. गजब की खूबसूरत परवीन बाबी ने अपनी बोल्ड इमेज से फिल्मों में अभिनेत्रियों की छवि को बदला था. परवीन बाबी को गुजरे 20 साल हो गए हैं. 20 जनवरी 2005 को दुनिया को अलविदा कह गई थीं. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 50 साल थी. परवीन बाबी की जिंदगी भी कम फिल्मी नहीं थी.अपनी जिंदगी में उन्होने कई उतार-चढ़ाव देखे थे. जब उन्होंने हमेशा के लिए आंखे मूंदी तब उनके आस-पास कहने को अपना कोई नहीं था. आज परवीन बाबा की जिंदगी से जुड़े 16 दिलचस्प किस्से हम आपको बताने जा रहे हैं.
1.परवीन बाबी का जन्म 4 अप्रैल 1954 को गुजरात के जूनागढ़ में हुआ था. परवीन का जन्म उनके माता-पिता की शादी के 16 साल बाद हुआ था. वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी.
2. महज़ 5 साल की उम्र में परवीन के सिर से पिता का साया उठ गया था. परवीन अपनी अम्मी के बेहद करीब रहीं.परवीन के गुज़रने से चार साल पहले साल 2001 में उनकी अम्मी का निधन हुआ था.
3. साल 1972 में 18 साल की उम्र में परवीन ने पहली बार मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था और अगले ही साल में बॉलीवुड में. 1973 में आई फिल्म ‘चरित्र’ परवीन की डेब्यू फिल्म थी। ये फिल्म फ्लॉप रही थी.
4. अपने फिल्मी करियर में परवीन ने बुलंदियों को छुआ. हांलाकि फिल्मों में उनकी इमेज गंभीर अदाकारा की बजाए फैशनबेल और ग्लैमरेस एक्ट्रेस की ज्यादा रही.
5. 1974 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मजबूर’ परवीन की पहली हिट फिल्म थी. इस फिल्म में भी उनके साथ अमिताभ बच्चन थे. परवीन की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर सबसे ज्यादा अमिताभ के साथ पसंद की गई. दोनों ने करीब 8 फिल्मों में जोड़ी जमाई.
6. परवीन बाबी का पहला प्यार कोई बॉलीवुड एक्टर नहीं उनका दूर का रिश्तेदार ‘जमिल’ था. जमिल पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस में बतौर पायलट जॉब करते थे. दोनों की सगाई 1969 में हुई थी. तब परवीन कॉलेज में पढ़ा करती थीं.
7. परवीन जमिल को दीवानगी की हद तक प्यार किया करती थीं. लेकिन जब 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ा तो परवीन की अम्मी ने वो सगाई तोड़ दी. पहला प्यार अधूरा रह जाने के बाद परवीन लंबे वक्त तक उस सदमें से बाहर नहीं निकली थीं.
8. परवीन बाबी ने कभी शादी नहीं की. हांलाकि शादीशुदा मर्दों के साथ उनका रिश्ता रहा. डैनी डेंजोंगप्पा, कबीर बेदी और महेश भट्ट के साथ उनका अफेयर रहा.
9. 70 के दशक में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री रहीं थी परवीन बाबी.
10. 1976 में परवीन बाबी वो पहली भारतीय स्टार बनीं जिन्हें टाइम मैग्ज़ीन के एशिया संस्करण के कवर पेज पर जगह मिली.
11. परवीन बाबी अपने करियर के सबसे सफल मुकाम पर थीं, जब साल 1983 में वो अचानक बॉलीवुड से गायब हो गईं. पता चला कि परवीन आध्यात्मिक यात्राओं पर निकल गई है. 1989 में जब परवीन लौटी तब वह काफी बदल गई थीं.
12. परवीन बाबी गंभीर मानसिक रोग ‘पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया’ की शिकार हो गई थीं.उन्हें हमेशा अपनी जान का खतरा लगता था. वह अपने करीबियों को ही अपना दुश्मन मानने लगी थीं. यहां तक की फोन और दरवाजे की घंटी से भी परवीन को डर लगता था.
13. 1989 में परवीन ने एक इंटरव्यू में अमिताभ को इंटरनेशनल गैंगस्टर बता दिया था. परवीन ने अमिताभ पर किडनेपिंग और उन्हें एक टापू पर बंधक बनाकर रखने का इल्ज़ाम लगाया था.
14. परवीन का रोग इस हद तक बढ़ गया था कि एक बार उन्होने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में 34 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी थी. जिसमें उन्होने अमिताभ बच्चन, बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स, अमेरिकी सरकार, ब्रिटिश सरकार, यहां की बीजेपी सरकार को भी नामजद करवा दिया था.
15. निर्देशक महेश भट्ट के साथ परवीन का नज़दीकी रिश्ता रहा था. बाद में महेश भट्ट ने अपनी और परवीन के प्रेम संबंध पर आधारित फिल्म ‘अर्थ’ बनाई थी. ‘वो लम्हे’ भी परवीन की लाइफ पर बेस्ड बताई जाती है. वहीं मौत के चार दिन तक एक्ट्रेस की लाश एक कमरे में सड़ती रही. लेकिन किसी को पता नहीं चला.
16. कहते हैं कि अपने आखिरी दिनों में परवीन ने इस्लाम धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था. परवीन चाहती थीं कि उनका अंतिम संस्कार भी एक क्रिश्चन के तौर पर हो. लेकिन परवीन के रिश्तेदारों ने उन्हें सांताक्रुज़ इलाके में स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में ईस्लामी रीति-रिवाज के साथ दफनाया था.
ये भी पढ़ें- सांसारिक मोहमाया छोड़ मौलाना बने ये एक्टर, एक्टिंग छोड़ अब करते हैं ये काम, बदला लुक देख होंगे हैरान