Bollywood Actor Become maulana: इस्लाम की राह पर चलने के लिए कई अभिनेत्रियां शोबिज को अलविदा कह चुकी हैं. इन अभिनेत्रियों कि लिस्ट में जायरा वसीम से लेकर सना खान तक का नाम शामिल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाॅलीवुड के एक मशहूर एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने ना सिर्फ सलमान खान और अजय देवगन के साथ काम किया है बल्कि वह हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजलिना जॉली संग फिल्म कर चुके हैं. हालांकि बाद में इस एक्टर ने एक्टिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और मौलाना बन गए.
कौन हैं ये एक्टर?
दरअसल, हम बात कर रहें अजय देवगन की डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर आरिफ खान की. बता दें कि जहां एक तरफ इस फिल्म से अजय देवगन डेब्यू कर के छा गए थे. तो वहीं दूसरी तरफ आरिफ खान ने भी फिल्म में रॉकी बनकर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था. इसके बाद आरिफ खान कई और फिल्मों में विलेन के किरदार में नजर आए. वह सलमान खान के साथ फिल्म 'वीरगति' में नजर आए थे तो वहीं उन्होंने सुनील शेट्टी के साथ 'मोहरा' मूवी में काम किया था.
एंजलिना जॉली संग भी कर चुके हैं काम
इसके अलावा आरिफ खान साल 2007 में आई हॉलीवुड फिल्म 'ए माइटी हार्ट' में भी लीड रोल में दिखे थे. इस फिल्म में उनके साथ मशहूर एक्ट्रेस एंजलिना जॉली थी. फिल्म में आरिफ खान ने एक टैक्सी ड्राइवर का रोल निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पंसद किया था. लेकिन इतने मशहूर एक्टर्स संग काम करने के बावजूद भी आरिफ खान ने शोबिज की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
एक्टिंग छोड़ पकड़ी धर्म की राह
वहीं एक्टिंग छोड़ने के बाद आरिफ खान ने धर्म की राह पकड़ी. अब तबलीगी जमात के मौलाना हैं और अब वह लोगों को इस्लाम पर चलने का पाठ पढ़ाते हैं. सोशल मीडिया पर आरिफ खान की वायरल वीडियो और तस्वीरों को देखकर लोग उनको पहचान नहीं पाते हैं. 90 के दौर में कहां वो एकदम क्लीन सेव हुआ करते थे, लेकिन अब लंबी दाढ़ी में उनको देखकर एक नजर में पहचान पाना काफी मुश्किल है.
इस वजह से छोड़ी शोबिज की दुनिया
एक्टर आरिफ खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने बॉलीवुड को क्यों छोड़ा. उन्होंने कहा था, 'मैं इस दुनिया में बहुत बैचेन था और मुझे कहीं भी सुकून नहीं मिल रहा था.' वो यह सोचकर भी परेशान थे कि उनको बिग बैनर की फिल्में क्यों नहीं मिल रही हैं और इसी वजह से उन्हें नशे की लत भी लग गई थी. इन्हीं वजहों से बॉलीवुड में काम करने के 7-8 साल बाद उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ दिया.'
ये भी पढ़ें- 100 मर्दों के साथ 24 घंटे में संबंध बनाने वाली थी ये हसीना, पति भी था इस फैसले में साथ, फिर...