KL Rahul की प्रेग्नेंट वाइफ एयरपोर्ट पर लाइन में खड़ी आईं नजर, दुप्पटे से बेबी बंप छिपाती दिखीं Athiya Shetty

Athiya shetty spooted with baby bump: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. इसी बीच हाल ही में मॉम टू बी आथिया को बेबी बंप के साथ एयरपोर्ट पर स्पाॅट किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-19T144943.329

KL Rahul की प्रेग्नेंट वाइफ एयरपोर्ट पर आईं नजर

Athiya shetty spooted with baby bump: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में फैंस को गुड न्यूज दी थी. कपल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर ये खुशखबरी दी कि उनका बच्चा 2025 में आने वाला है. इस अनाउंसमेंट के बाद अब हाल ही में माॅम टू बी अथिया शेट्टी पहली बार बेबी बंप के साथ स्पाॅट हुई हैं. इस दौरान की उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 

Advertisment

पहली बार बेबी बंप के साथ दिखीं अथिया

दरअसल,अथिया हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई .इस दौरान वह सलवार-कमीज में नजर आईं और दुपट्टे से बेबी बंप को कवर करती दिखीं. इस दौरान अथिया को प्रेग्नेंसी की हालत में लाइन में लगकर चेकिंग करवाते हुए भी देखा गया. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अथिया पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुई हैं, ऐसे में उन्हें बेबी बंप के साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. बता दें कि अथिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई हैं. जहां उनके पति का टेस्ट मैच होने वाला है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में अथिया भी अपने पति को सपोर्ट करने और उनके साथ टाइम स्पेंड करने के लिए ऑस्ट्रेलिया निकल पड़ी हैं. 

अथिया-राहुल की शादी

बता दें, कपल ने जनवरी 2023 में शादी की थी, वहीं अब शादी के 2 साल बाद कपल के घर में बच्चे की किलाकारी गूंजेगी. अथिया के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्होंने साल 2015 में हीरो फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था हालांकि ये फिल्म फ्लॉप रही थी. इसके बाद अथिया कुछ और फिल्मों में नजर आईं लेकिन उनका फिल्मी करियर परवान नहीं चढ़ पाया. हालांकि वो एड फिल्म्स में लगातार एक्टिव हैं. 

ये भी पढ़ें- दुखद: नहीं रहे Munmun Sen के पति भारत देव वर्मा, अस्पताल जाने से पहले तोड़ा दम

cricketer kl rahul Sunil Shetty latest-news अथिया शेट्टी Entertainment News in Hindi Athiya Shetty Viral Video आथिया शेट्टी और केएल राहुल Bollywood News
      
Advertisment