KL Rahul की बीवी हैं सुपरस्टार की बेटी, फ्लॉप रहा करियर फिर भी 30 करोड़ है नेटवर्थ

Athiya Shetty Birthday: एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी आथिया 5 नवंबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में जानते हैं, एक्ट्रेस के करियर और नेट वर्थ के बारे में-

Athiya Shetty Birthday: एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी आथिया 5 नवंबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में जानते हैं, एक्ट्रेस के करियर और नेट वर्थ के बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
kl rahul athiya

Athiya Shetty Birthday

Athiya Shetty Birthday:  बॉलीवुड में कई लोग है जो अपना करियर बनाने के लिए आते है, फिर चाहे वो कोई स्टारकिड हो या फिर आउटसाइडर. लेकिन ये संभव नहीं है कि हर किसी का करियर हिट हो जाए. इनमें से ही एक स्टारकिड हैं  सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी, जो  इंडस्ट्री में अपनी किस्मत को आजमाने तो आई, लेकिन उनके हाथ बस निराशा ही लगी.अथिया ने 2015 में डेब्यू किया था और  वो इंडस्ट्री में अपनी खास जगह नहीं बनाई है. आथिया ने क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की है और  एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. एक्ट्रेस 5  नवंबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में जानते हैं, एक्ट्रेस के करियर और नेट वर्थ के बारे में-

Advertisment

अथिया शेट्टी का करियर

अथिया शेट्टी ने साल 2015 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म हीरो से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. डेब्यू के दौरान सुपरस्टार की बेटी खूब चर्चे में रही, फैंस को भी उनसे काफी उम्मीदें थी, जो पूरा ना हो सकी. एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद अथिया साल 2017 में फिल्म ‘मुबारकां’ में दिखीं और ये भी फ्लॉप रही. फिर 2018 में  ‘नवाबजादे’ और आखिरी बार 2019 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आईं और उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हुई. फिर एक्ट्रेस ने साल 2023 में केएल राहुल से शादी कर ली.

आथिया की नेटवर्थ

अथिया शेट्टी की फिल्मों ने भले ही कोई खास कमाल न दिखाया हो लेकिन फिर भी वो अच्छी खासी कमाई करती हैं. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की नेटवर्थ (Athiya Shetty Net Worth) करीब 30 करोड़ रुपये हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट और यूट्यूब चैनल से अच्छी-खासी कमाई करती हैं. वो इंस्टाग्राम पर भी ब्रांड प्रमोशन भी करती हैं. वो एक एड के लिए 30 से 50 लाख तक चार्ज करती हैं. वहीं एक्ट्रेस के पति क्रिकेटर केएल राहुल अपने फिल्ड में कमाल कर रहे हैं. वहीं इस कपल की कुल नेटवर्थ के बारे में बताए तो करीब 100 करोड़ के पार है. 

ये भी पढ़ें-  करीना कपूर के साथ नजर आएंगे साउथ के ये 'गोट' एक्टर, सच्ची घटना पर आधारित होगी फिल्म

Athiya Shetty Birthday Athiya Shetty and KL Rahul Athiya Shetty Athiya Shetty net worth kl-rahul Suniel Shetty
Advertisment