करीना कपूर के साथ नजर आएंगे साउथ के ये 'गोट' एक्टर, सच्ची घटना पर आधारित होगी फिल्म

Prithviraj Sukumaran-Kareena Kapoor: साउथ फिल्म द गोट लाइफ के एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की करीना कपूर खान की फिल्म में एंट्री हो गई है. इसमें वो पुलिस के रोल में नजर आएंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kareena

Prithviraj Sukumaran-Kareena Kapoor

Prithviraj Sukumaran-Kareena Kapoor: हिंदी फिल्मों की जानी-मानी निर्देशक मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) की आगामी फिल्म को लेकर पिछले काफी समय से बज बना हुआ है. फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस के तौर पर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को तो साइन कर लिया गया है. लेकिन एक्टर को लेकर अभी तक पेच अटका पड़ा है. इस फिल्म में कुछ  अभिनेताओं के जुड़ने और फिर बाहर हो जाने की खबरों के बाद अब एक नए एक्टर का फिर सामने आ रहा है. खबर हैं कि साउथ फिल्म द गोट लाइफ के एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की अब फिल्म में एंट्री होने वाली हैं. 

Advertisment

पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म में होगी एंट्री

मेघना गुलजार की फिल्म में पहले बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) का नाम सामने आ रहा था. लेकिन फिर खबर आई कि सिद्धार्थ नहीं आयुष्मान खुराना फिल्म में नजर आएंगे. लेकिन अब दोनों की एक्टर ने फिल्म से किनारा कर लिया है. दरअसल, डेट्स की परेशानी की वजह से दोनों ने ये फिल्म छोड़ दी. वहीं अब फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन के काम करने की बातें सामने आ रही हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन प्रभास की सलार में नजर आए थे. वहीं उन्होंने  अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में विलेन का किरदार निभाया था. 

क्या होगा फिल्म में पृथ्वीराजृ-करीना का रोल

मेघना गुलजार की इस आगामी फिल्म की बात करें तो फिलहाल इसका नाम  'दायरा' रखा गया है. ये एक सच्ची घटना पर आधारित होगी, जिसके लिए मेघना ने काफी रिसर्च की है. इस फिल्म में पृथ्वीराज पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं करीना का किरदार भी बेहद खास होने वाला है. एक्ट्रेस को अपने किरदार में ताकत, वल्नरेबिलिटी और इन्ट्यूशन दिखाना पड़ेगा.'  बात दें, करीना की लेटेस्ट रिलीज 'सिंघम अगेन' है जिसमें वो अजय देवगन की पत्नी का रोल करती नजर आ रही हैं. वहीं  पृथ्वीराज को आखिरी बार Aadujeevitham: The Goat Life में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें-  Chhath Special: 'छठ' के गानों को शारदा सिन्हा ने नहीं किसी और ने दी पहचान, बिहार कोकिला ने तो आगे बढ़ाई धरोहर

Prithviraj Sukumaran Meghna Gulzar Meghna Gulzar films Kareena Kapoor prithviraj sukumaran new movies
      
Advertisment