/newsnation/media/media_files/2025/01/02/2YuGWv21WrQuEvG86clJ.jpg)
KL Rahul-Athiya Shetty
KL Rahul-Athiya Shetty Baby Bump Video: क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी इस साल अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. दो महीने पहले ही कपल ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी. वहीं अब नए साल के मौके पर अथिया ने केएल राहुल के साथ अपनी एक वीडियो शेयर की हैं. जिसमें राहुल अपनी पत्नी का खूब ख्याल रखते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस दौरान अथिया ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉट किया है, जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
अथिया का ख्याल रख रहे केएल राहुल
अथिया शेट्टी और केएल राहुल इस समय मेलबर्न में हैं, क्योंकि भारत 2024-25 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही हैं. ऐसे में एक्ट्रेस अपने पति को सपोर्ट करने के लिए उनके साथ है. इस दौरान अथिया ने मेलबर्न की सड़कों से एक वीडियो शेयर किया है,, जिसमें वो और रहुल वॉक करते दिख रहे हैं. इस दौरान एक्ट्रेस धीरे-धीरे चल रही हैं और राहुल ने उनका हाथ पकड़ा है. क्रिकेटर अपनी पत्नी का खास ख्याल रख हैं. वहीं, चलते हुए अथिया ने अपना बेबी बंप (Athiya Shetty Baby Bump) भी फ्लॉन्ट किया.
2023 में की थी शादी
पिछले साल 8 नवंबर 2024 को अथिया शेट्टी ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सुनाई थी. पोस्ट शेयर कर लिखा था- 'हमारा सुंदर आशीर्वाद बहुत जल्द आने वाला है.' इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति के साथ प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं. बता दें, कपल ने जनवरी 2023 में शादी की थी, वहीं अब शादी के 2 साल बाद कपल के घर में बच्चे की किलाकारी गूंजने वाली है.
ये भी पढ़ें- इस हसीना ने करोड़पति बिजनेसमैन की पत्नी को कहा 'चालबाज', कैमरे के सामने हुई जमकर कैटफाइट